Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Sakuma Exports Share rallied 20 Percent company given 4 bonus Share on each stock

रॉकेट सा उड़ रहा यह छोटकू शेयर, कंपनी ने बांटे हैं 1 पर 4 बोनस शेयर

  • पेनी स्टॉक सकुमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के शेयर सोमवार को 20% की तेजी के साथ 9.31 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी ने हाल में अपने निवेशकों को हर शेयर पर 4 बोनस शेयर दिए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 11:29 AM
share Share
पर्सनल लोन

Penny Stock: ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्री से जुड़ी एक छोटी कंपनी सकुमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के शेयरों में सोमवार को तगड़ा उछाल आया है। कंपनी के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 9.31 रुपये पर पहुंच गए हैं। सकुमा एक्सपोर्ट्स (Sakuma Exports) के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का नया हाई भी बनाया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 2.97 रुपये है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 7.76 रुपये पर बंद हुए थे। सकुमा एक्सपोर्ट्स का मार्केट कैप 1459.55 करोड़ रुपये पहुंच गया है। स्मॉलकैप कंपनी ने हाल में अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा दिया है।

हर शेयर पर दिए हैं 4 बोनस शेयर
सकुमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (Sakuma Exports) ने अपने इनवेस्टर्स को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, स्मॉलकैप कंपनी ने हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर दिए हैं। बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पिछले हफ्ते 9 अगस्त 2024 थी। जून 2024 तिमाही में सकुमा एक्सपोर्ट्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 46.29 पर्सेंट है, जो कि मार्च 2024 तिमाही में 61.88 पर्सेंट थी। वहीं, सकुमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 38.12 पर्सेंट से बढ़कर 53.71 पर्सेंट हो गई है।

ये भी पढ़े:14 साल की ऊंचाई पर पहुंच गए सुजलॉन के शेयर, 2 रुपये से पहुंचे 80 रुपये के पार

कंपनी का कारोबार
सकुमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (Sakuma Exports Limited) का कारोबार इंटरनेशनल ट्रेड ऑफ एग्रो कमोडिटीज, पेट्रोकेमिकल्स-पेट्रोलियम एंड मिनरल्स, रिन्यूएबल एनर्जी और डिस्ट्रीब्यूशन एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट सेगमेंट में फैला हुआ है। सकुमा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड चीनी, खाद्य तेल, तिलहन, दाल, कपास और कई स्पेशियलिटी क्रॉप्स की बायर, प्रोसेसर, मार्केटर, एक्सपोर्टर और इंपोर्टर है। इसके अलावा, सकुमा एक्सपोर्ट्स इनोवेटिव फाइनेंशियल स्ट्रक्चर्ड प्रॉडक्ट्स ऑफर करती है, जो कि फिजिकल कमोडिटीज से लिंक होते हैं। पिछले वित्त वर्ष की मार्च 2024 तिमाही में सकुमा एक्सपोर्ट्स का प्रॉफिट 157.21% बढ़ा था। वहीं, कंपनी का रेवेन्यू 50.19 पर्सेंट बढ़ा।

ये भी पढ़े:तगड़े मुनाफे के बाद जहाज कंपनी के शेयर बने रॉकेट, 10% से ज्यादा की तेजी

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें