Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock sacheta metals sets board meeting date to consider interim dividend for FY26 share gain
बोर्ड मीटिंग से पहले इस पेनी शेयर को लगातार खरीद रहे निवेशक, ₹6 से कम है भाव

बोर्ड मीटिंग से पहले इस पेनी शेयर को लगातार खरीद रहे निवेशक, ₹6 से कम है भाव

संक्षेप: पिछले तीन ट्रेडिंग सत्रों में इस पेनी स्टॉक ने करीब 27% का रिटर्न दिया है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 6.19 रुपये और लो 3.59 रुपये है। हाल ही में कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड को लेकर बोर्ड मीटिंग की घोषणा की है।

Thu, 25 Sep 2025 06:52 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Sacheta metals share: बाजार में बिकवाली के बीच कुछ पेनी कैटेगरी के शेयर में तेजी देखने को मिली है। ऐसा ही एक शेयर सचेता मेटल्स (Sacheta Metals) है। सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार को इस शेयर में लगातार तीसरे कारोबारी दिन बीएसई पर यह शेयर 1.54% चढ़कर ₹5.25 प्रति शेयर तक पहुंच गया। पिछले तीन ट्रेडिंग सत्रों में इस पेनी स्टॉक ने करीब 27% का रिटर्न दिया है। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 6.19 रुपये और लो 3.59 रुपये है।

बोर्ड मीटिंग की घोषणा

हाल ही में कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड को लेकर बोर्ड मीटिंग की घोषणा की है। कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल की बैठक 4 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2 बजे रजिस्टर्ड ऑफिस में होगी। इस बैठक में वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया जाएगा।कंपनी ने साथ ही यह भी कहा कि उसके सिक्योरिटीज में डीलिंग के लिए ट्रेडिंग विंडो 1 अक्टूबर से बंद रहेगी।

कब कितना रिटर्न

पिछले एक महीने में सचेता मेटल्स के शेयरों में 22% की तेजी आई है जबकि तीन महीने में इसमें 17% का उछाल देखा गया। पिछले छह महीनों में यह शेयर 35% चढ़ा है। हालांकि साल की शुरुआत से अब तक (YTD) इसमें 13% की गिरावट दर्ज की गई है। बीते एक साल में इस शेयर में केवल 4% की बढ़त हुई है, लेकिन दो साल में यह 35% बढ़ा है।

पांच साल में कितना रिटर्न

लंबी अवधि में देखें तो पिछले पांच साल में इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने अपने निवेशकों को 52% का रिटर्न दिया है। डिविडेंड की घोषणा की उम्मीद और हालिया तेजी ने सचेता मेटल्स के शेयर को निवेशकों की नजर में फिर से चर्चा में ला दिया है।शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास कंपनी की 55.48 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, 44.52 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।