₹2 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, होने वाली है अहम बैठक, स्टॉक एक्सचेंज की नजर
Karnavati Finance Ltd share: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की तूफानी तेजी के बीच कुछ पेनी शेयरों में भी बंपर उछाल आया। ऐसा ही एक पेनी शेयर- कर्णावती फाइनेंस लिमिटेड का है।
Karnavati Finance Ltd share: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की तूफानी तेजी के बीच कुछ पेनी शेयरों में भी बंपर उछाल आया। ऐसा ही एक पेनी शेयर- कर्णावती फाइनेंस लिमिटेड का है। इस पेनी शेयर की पिछली क्लोजिंग 2.21 रुपये की थी। वहीं, सोमवार को शेयर 10 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ 2.47 रुपये पर पहुंच गया। शेयर की क्लोजिंग 9.95% बढ़त के साथ 2.43 रुपये पर हुई। 18 जून 2024 को शेयर 3.10 रुपये के 52 वीक हाई पर था। वहीं, 6 अक्टूबर 2023 को शेयर की कीमत 1.90 रुपये के 52 वीक लो पर थी।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
कर्णावती फाइनेंस लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर की हिस्सेदारी 58.64 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 41.36 फीसदी है। कंपनी के प्रमोटर्स में कुश रमनभाई मोरजारिया, डैक्साबेन और रमन शामिल हैं। कुश के पास 14.71 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं, रमन के पास 29.24 फीसदी शेयर हैं।
होने वाली है बैठक
बीते 5 सितंबर को कर्णावती फाइनेंस लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया था कि 28 सितंबर, 2024 को 40वीं वार्षिक आम बैठक होने वाली है। बीते 5 सितंबर को ही कंपनी ने एनुअल रिपोर्ट जारी की थी।
स्टॉक एक्सचेंज की निगरानी
बता दें कि कर्णावती फाइनेंस लिमिटेड के शेयर को अतिरिक्त निगरानी उपाय (एएसएम) में रखा गया है। दरअसल, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के अलावा स्टॉक एक्सचेंज निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए इस तरह के फैसले लेते हैं। ये दो तरह के लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म होते हैं।
पेनी स्टॉक क्या होता है?
आपको बता दें कि पेनी स्टॉक सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली छोटी कंपनियों के शेयर होते हैं जो आम तौर पर 30 रुपये से कम कीमत पर स्टॉक एक्सचेंजों में लिस्टेड होते हैं। कम लिक्विडिटी के कारण पेनी स्टॉक में निवेश करना काफी जोखिम भरा हो सकता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।