10 रुपये से नीचे आ गया यह छोटकू शेयर, दनादन 2 बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
- रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर 5 साल में 2682% चढ़ गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 13 मार्च 2020 को 35 पैसे पर थे। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर 13 मार्च 2025 को 9.74 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी दनादन दो बार बोनस शेयर बांट चुकी है।

Penny Stock: एक छोटी कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर टूटकर 10 रुपये से नीचे आ गए हैं। आयरन एंड स्टील प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में लुढ़ककर 9.74 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर 40 पर्सेंट गिर गए हैं। वहीं, पिछले तीन महीने में कंपनी के शेयरों में 26 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। स्मॉलकैप कंपनी ने पिछले दो साल में दनादन दो बार बोनस शेयर का तोहफा अपने शेयरहोल्डर्स को दिया है।
पांच साल में 2600% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर पिछले पांच साल में 2682 पर्सेंट उछल गए हैं। आयरन एंड स्टील प्रॉडक्ट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर 13 मार्च 2020 को 35 पैसे पर थे। रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर 13 मार्च 2025 को 9.74 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 4 साल में रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में 936 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले तीन साल में रामा स्टील ट्यूब्स के शेयरों में 117 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 17.51 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 9.34 रुपये है।
दनादन दो बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
रामा स्टील ट्यूब्स (Rama Steel Tubes) ने पिछले दो साल में दनादन दो बार बोनस शेयर दिए हैं। स्मॉलकैप कंपनी ने जनवरी 2023 में 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर का तोहफा अपने शेयरहोल्डर्स को दिया। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर बांटे। रामा स्टील ट्यूब्स ने मार्च 2024 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर एक शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए। स्मॉलकैप कंपनी दो बार अपने शेयरों का बंटवारा भी कर चुकी है। कंपनी ने मार्च 2016 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटा। वहीं, अगस्त 2022 में कंपनी ने 5 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।