Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock promoters buy 50 lakh share of captain polyplast price 79 rupees

प्रमोटर्स ने खरीदे कंपनी के 50 लाख शेयर, खबर आते ही 38% चढ़ गया भाव, ₹79 पर आया शेयर

  • Penny Stock: कैप्टन पॉलीप्लास्ट लिमिटेड के शेयर (Captain Polyplast Ltd) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 10% तक चढ़कर 79.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

प्रमोटर्स ने खरीदे कंपनी के 50 लाख शेयर, खबर आते ही 38% चढ़ गया भाव, ₹79 पर आया शेयर
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 Aug 2024 06:24 AM
share Share
पर्सनल लोन

Penny Stock: कैप्टन पॉलीप्लास्ट लिमिटेड के शेयर (Captain Polyplast Ltd) लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 10% तक चढ़कर 79.80 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। इससे पहले बुधवार को इस शेयर में 18% से अधिक की तेजी देखी गई थी। पिछले पांच दिन में कैप्टन पॉलीप्लास्ट लिमिटेड के शेयर करीबन 38% तक चढ़ गए हैं। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने घोषणा की है कि उसके बोर्ड मेंबर की बैठक 14 अगस्त, 2024 को होने वाली है। इसमें 30 जून, 2024 को समाप्त तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे।

प्रमोटर्स ने खरीदे हैं 50,00,000 शेयर

आपको बता दें कि कंपनी के प्रमोटर्स ने 50,00,000 शेयर खरीदे और जून 2023 की तुलना में जून 2024 में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 69.52 प्रतिशत कर दी। स्टॉक ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 20.60 रुपये प्रति शेयर से 290 प्रतिशत तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया। बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल YTD में अब तक 105% तक का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने 225% तक का रिटर्न दिया है। शेयर ने महीनेभर में 30% और छह महीने में 50% तक का रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप 412.02 करोड़ रुपये है।

 

ये भी पढ़े:5 हिस्सों में बंटेगा यह पावर शेयर, साथ ही का एक और बड़ा ऐलान, शेयर खरीदने की लूट
ये भी पढ़े:₹54 के पावर स्टॉक में तूफानी तेजी, ₹143 पर आया भाव, LIC के पास हैं 8 करोड़ शेयर

कंपनी का कारोबार

कैप्टन पॉलीप्लास्ट लिमिटेड 1997 में स्थापित एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। इसका प्रमुख फोकस हाई माइक्रो-इरिगेशन टेक्नोलॉजीज पर है। जर्मन और इजराइली विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए, कंपनी ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली का उत्पादन करती है। यह लेटरल, फिटिंग, वाल्व, फिल्टर और बहुत कुछ सहित उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती है। 750 से अधिक डीलरों के माध्यम से 16 भारतीय राज्यों में फैले एक मजबूत वितरण नेटवर्क के साथ, कैप्टन पॉलीप्लास्ट व्यक्तिगत किसानों और जीजीआरसी, जीएआईसी और सरकारी जल बोर्ड जैसी बड़ी संस्थाओं दोनों को सेवाएं प्रदान करता है। सिंचाई के अलावा, कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ साझेदारी में पॉलिमर-आधारित व्यावसायिक गतिविधियों में भी संलग्न है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें