Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

₹20 का यह एनर्जी शेयर लगातार दे रहा मुनाफा, LIC के पास हैं कंपनी के 1 करोड़ शेयर, अब 6 अगस्त है अहम दिन

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
Mon, 5 Aug 2024, 05:19:PM
अगला लेख

Penny Stock: रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी लिमिटेड के शेयर (Orient Green Power Company Ltd) फोकस में हैं। ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी लिमिटेड के शेयर आज सोमवार 5% तक टूटकर 20.81 रुपये के इंट्रा डे लो पर पहुंचकर बंद हुए। बता दें कि ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी लिमिटेड रिन्यूएबल एनर्जी का एक इंडिपेंडेंट प्रोड्यूसर है। कंपनी विंड एनर्जी प्लांट्स के विविध पोर्टफोलियो के विकास, स्वामित्व और संचालन में सक्रिय है।कंपनी के पास वर्तमान में 421 मेगावाट क्षमता (विदेशी क्षमता सहित) है।

LIC की बड़ी हिस्सेदारी

जून 2024 तक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास कंपनी में 1.57 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 1,53,59,306 शेयर हैं। स्टॉक ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 12.06 रुपये प्रति शेयर से 81.6 प्रतिशत रिटर्न दिया और 3 सालों में 590 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया।

10 लाख तक का लोन तुरंत पाएं!

आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!

₹40 पर जाएगा यह पावर शेयर, कर्ज फ्री हो गई कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर

पावर शेयरों में भूचाल, अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर समेत में 5% का लोअर सर्किट

कंपनी की योजना

हाल ही में कंपनी के बोर्ड ने अपनी रिन्यूएबल एनर्जी कैपासिटी को 1 गीगावॉट (1000 मेगावाट) तक विस्तारित करने की योजना को मंजूरी दे दी। ओरिएंट ग्रीन पावर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अपनी वृद्धि तेज कर रही है। कंपनी पवन और सौर परियोजनाओं का एक विविध पोर्टफोलियो बनाने के लिए अपनी नई सहायक कंपनी डेल्टा रिन्यूएबल एनर्जी में 100 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है।

ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी ने ऐलान किया है कि उसकी राइट्स इश्यू कमेटी प्रस्तावित इक्विटी शेयर जारी करने की शर्तों पर विचार-विमर्श करने के लिए 06 अगस्त, 2024 को बुलाएगी, जिसमें जारी किए जाने वाले शेयरों की संख्या, जारी वैल्यू, पात्रता अनुपात, रिकॉर्ड तिथि और शामिल होगी। इस राइट्स इश्यू के लिए फंड जुटाने के टारगेट को संभावित रूप से 225 करोड़ रुपये से बढ़ाकर अधिकतम 300 करोड़ रुपये करने की योजना का भी खुलासा किया है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconबिज़नेस की अगली ख़बर पढ़ें
Business NewsBusiness Latest NewsBusiness News In HindiStock ReturnShare Market

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन