Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़penny stock motherson sumi wiring gain target price is 77 rs check detail

₹77 तक जाएगा यह शेयर! बाजार में गिरावट के बीच रॉकेट की तरह बढ़ रहा भाव

  • 19 जून 2024 को शेयर की कीमत 80 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। 6 जून 2023 को शेयर 57.90 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

₹77 तक जाएगा यह शेयर! बाजार में गिरावट के बीच रॉकेट की तरह बढ़ रहा भाव
Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 03:11 PM
पर्सनल लोन

Motherson Sumi Wiring India share: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव रहा। इस माहौल के बीच, ऑटो कंपोनेंट से जुड़ी कंपनी- मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। वहीं, एक्सपर्ट इस शेयर को लेकर बुलिश नजर हैं।

क्या है शेयर का टारगेट प्राइस

मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया को लेकर JM फाइनेंशियल ने कहा है कि यह शेयर शॉर्ट टर्म में 77 रुपये तक जा सकता है। अभी इस शेयर की कीमत 71.04 रुपये है। एक दिन पहले की क्लोजिंग 70.03 रुपये थी। इस लिहाज से शेयर 1.44% चढ़कर बंद हुआ है। 19 जून 2024 को शेयर की कीमत 80 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। 6 जून 2023 को शेयर 57.90 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

JM फाइनेंशियल ने कहा कि मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया ने साल-दर-साल 18% की स्वस्थ राजस्व वृद्धि के साथ उद्योग से बेहतर प्रदर्शन जारी रखा है। हालांकि, दो नए प्लांट से संबंधित स्टार्ट-अप लागत के कारण EBITDA मार्जिन हमारे अनुमान से चूक गया।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल

मदरसन सुमी वायरिंग के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 61.73 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स की हिस्सेदारी 38.27 फीसदी की है। बता दें कि 5 म्यूचुअल फंड्स की भी कंपनी में हिस्सेदारी है। इसमें SBI लार्ज एंड मिड कैप फंड और ICICI प्रूडेंशियल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड शामिल हैं।

शेयर बाजार का हाल

सेंसेक्स सोमवार को 2,222.55 अंक टूटकर 78,759.40 अंक पर आ गया था। जबकि मंगलवार को यह 166.33 अंक की गिरावट के साथ 78,593.07 अंक पर बंद हुआ था। बता दें कि बीएसई सेंसेक्स में पिछले तीन दिन से जारी गिरावट से निवेशकों को 22 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। तीन दिन में सेंसेक्स 3,274.48 अंक यानी 3.99 प्रतिशत नीचे आया है। मानक सूचकांक के एक अगस्त को अबतक के उच्चतम स्तर 82,129.49 अंक पर पहुंचने के बाद बाजार में गिरावट आई है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें