₹12 के शेयर को खरीदने की लूट, 6 दिन से लगातार लग रहा अपर सर्किट, इस गुड न्यूज का असर
- Penny Stock: पेनी स्टॉक मिनोल्टा फाइनेंस (Minolta Finance) के शेयर में हर दिन अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर में आज गुरुवार को भी 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 12.93 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया।

Penny Stock: पेनी स्टॉक मिनोल्टा फाइनेंस (Minolta Finance) के शेयर में हर दिन अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर में आज गुरुवार को भी 5% का अपर सर्किट लग गया और यह शेयर 12.93 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस है। आज लगातार छठे सेशंस में कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा है। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, लिक्विडिटी बढ़ाने और फंड जुटाने के उद्देश्य से कंपनी के बोर्ड द्वारा स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है। इसके बाद से ही यह उछाल आया है।
क्या है डिटेल
दिसंबर 2023 में दर्ज अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम ₹6.24 से स्टॉक दोगुना से अधिक हो गया है। इसमें 107 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की गई है। दिसंबर के पहले तीन कारोबारी सेशंस में मिनोल्टा फाइनेंस ने 21 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की है। 2024 में साल-दर-तारीख (YTD), पेनी स्टॉक में 88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले साल के दौरान यह 76 प्रतिशत चढ़ गया है। लंबी अवधि में मिनोल्टा फाइनेंस ने तेजी से रिटर्न दिया है। पिछले तीन सालों में मल्टीबैगर स्टॉक दिसंबर 2021 में ₹2.38 से बढ़कर 443 प्रतिशत बढ़ गया है।
स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू
मिनोल्टा फाइनेंस लिमिटेड के बोर्ड मेंबर ने स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी है। इस 1:10 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। स्टॉक विभाजन के अलावा, बोर्ड ने कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी में उल्लेखनीय वृद्धि को मंजूरी दी। अधिकृत पूंजी ₹10.2 करोड़ से बढ़कर ₹10 अंकित मूल्य वाले 1.02 करोड़ इक्विटी शेयर (या प्रत्येक विभाजन के बाद 1 रुपया) से बढ़कर ₹60 करोड़ हो जाएगी, जिसमें 6 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल होंगे। इस बदलाव के लिए कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के खंड V में संशोधन की आवश्यकता होगी, जो पोस्टल वैलेट के जरिए शेयरधारकों से अप्रूवल के अधीन होगा।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।