Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock LPG cylinder maker company share surges 20 percent today amid market crash

₹10 के इस शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, निवेशक गदगद

  • Penny stock- सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भूचाल सा आ गया। सोमवार को शुरुआती ट्रेडिंग में सेंसेक्स 2400 अंक तक टूटकर 78,600 अंक के नीचे कारोबार करता दिखा।

₹10 के इस शेयर को खरीदने की मची लूट, लगा 20% का अपर सर्किट, निवेशक गदगद
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 08:41 AM
पर्सनल लोन

Penny stock: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में भूचाल सा आ गया। सोमवार को शुरुआती ट्रेडिंग में सेंसेक्स 2400 अंक तक टूटकर 78,600 अंक के नीचे कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 490 अंक फिसलकर 24300 अंक के स्तर पर था। इस बिकवाली वाले माहौल में कुछ पेनी शेयर रॉकेट की तरह बढ़ गए। ऐसा ही एक पेनी शेयर- मौर्य उद्योग लिमिटेड (Mauria Udyog Ltd share) है।

शेयर की चाल

मौरिया उद्योग लिमिटेड के शेयर की पिछली क्लोजिंग 10.50 रुपये थी। वहीं, सोमवार को शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा और भाव 12.60 रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल अगस्त महीने में यह शेयर 14.25 रुपये पर था, जो 52 वीक का हाई है। 20 मार्च 2023 में यह शेयर 7.64 रुपये पर था। यह शेयर के 52 वीक का लो है।

 

₹40 पर जाएगा यह पावर शेयर, कर्ज फ्री हो गई कंपनी, LIC के पास हैं 10 करोड़ शेयर

12 अगस्त को बैठक

हाल ही में मौरिया उद्योग लिमिटेड ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 12 अगस्त 2024 को निर्धारित की गई है। इस बैठक में अन्य बातों के अलावा पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून की अवधि के वित्तीय परिणामों की घोषणा की जाएगी।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

मौरिया उद्योग लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 73.93 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 26.07 फीसदी की हिस्सेदारी है। प्रमोटर में दीपा सुरेका, दीपांशु सुरेका, नवनीत सुरेका शामिल हैं। इनके पास डबल डिजिट में हिस्सेदारी है।

कंपनी के बारे में

मौरिया उद्योग लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक यह कंपनी एलपीजी सिलेंडर, वाल्व, रेगुलेटर और संबंधित सहायक उपकरण की भारत की सबसे बड़ी निर्माता और निर्यातक है। इस कंपनी का वार्षिक उत्पादन- एलपीजी सिलेंडर के लिए लगभग 4 मिलियन और वाल्व के लिए 5 मिलियन है, जबकि रेगुलेटर के लिए यह लगभग 4 मिलियन यूनिट है।

प्रॉफिट कम होते ही क्रैश हो गया टाटा का यह शेयर, निवेशकों में बेचने की होड़

कंपनी भारत के बाहर भी अपना कारोबार कर रही है। कंपनी ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग इकाई में लगभग 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है, जिसमें 950 से अधिक श्रमिकों को रोजगार मिला है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें