Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Integra Essentia Ltd share surges 4 rupees after bag big order 280 million

₹4 के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी को मिला मेगा ऑर्डर, 480% चढ़ गया है भाव

  • Penny Stock: इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड के शेयर (Integra Essentia Ltd) शुक्रवार को करीबन 4% तक चढ़कर 4 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक ऑर्डर के बाद देखी गई।

₹4 के शेयर को खरीदने की मची लूट, कंपनी को मिला मेगा ऑर्डर, 480% चढ़ गया है भाव
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 06:18 AM
पर्सनल लोन

Penny Stock: इंटेग्रा एसेंशिया लिमिटेड के शेयर (Integra Essentia Ltd) शुक्रवार को करीबन 4% तक चढ़कर 4 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक ऑर्डर के बाद देखी गई। दरअसल, कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजार को बताया है कि उसे एग्रो और इंफ्रास्ट्रक्चर डिवीजन्स के लिए 280 मिलियन रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज में ग्राहकों के स्थायी विश्वास और क्वालिटी को दिखाता है। बता दें कि कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 423.87 करोड़ रुपये है। पिछले 3 सालों में स्टॉक ने 480 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी ने साल 2023 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयरों की घोषणा की और यह जनवरी 2024 को एक्स-बोनस में बदल गया।

कंपनी का कारोबार

इंटीग्रा एसेंशिया लिमिटेड 2007 की कंपनी है। इंटीग्रा एसेंशिया लिमिटेड खाद्य (कृषि उत्पाद), कपड़े (कपड़ा और गारमेंट्स), बुनियादी ढांचे (निर्माण और विकास सामग्री और सेवाएं) और ऊर्जा (नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण और परियोजनाएं) सहित जीवन अनिवार्यताओं में विशेषज्ञता रखती है।

₹170 के पार जाने वाला है टाटा का यह शेयर, 75% बढ़ गया कंपनी का प्रॉफिट

₹17 पर पहुंच गया पावर कंपनी का यह शेयर, कंपनी को हुआ है जबरदस्त मुनाफा

कंपनी के तिमाही नतीजे

तिमाही परिणामों के अनुसार, Q1 FY25 में, इंटेग्रा एस्सेन्टिया लिमिटेड ने 55 करोड़ रुपये की तुलना में 86.06 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो लगभग 56 प्रतिशत का लाभ दिखाता है। Q1 FY25 के लिए परिचालन लाभ 2.05 करोड़ रुपये था। FY25 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 2.45 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1.18 करोड़ रुपये था। सालाना प्रदर्शन पर नजर डालें तो कंपनी ने FY24 में 277 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया। FY24 के लिए परिचालन लाभ 5 करोड़ रुपये था और FY23 में 7 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ की तुलना में 15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें