Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़penny stock gtl infra share gain near 10 percent detail is here

तूफानी रफ्तार से दौड़ रहा 2 रुपये का शेयर, LIC समेत कई बड़े बैंकों का है दांव

  • जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 3.28 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 96.72 फीसदी शेयर हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 08:02 PM
share Share
Follow Us on

GTL Infra Share Price: शेयर बाजार में शुक्रवार को सुस्ती का माहौल था लेकिन इस बीच कुछ पेनी शेयरों को खरीदने की लूट सी थी। इनमें से एक पेनी शेयर- जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इस शेयर की कीमत 9.95% बढ़कर 2.32 रुपये पर पहुंच गई। जुलाई 2024 में यह शेयर 4.35 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। दिसंबर 2024 में यह शेयर 1.04 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल

जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास 3.28 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 96.72 फीसदी शेयर हैं। प्रमोटर्स में ग्लोबल होल्डिंग कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के पास समूची हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पास 7.32 फीसदी हिस्सेदारी या 93,71,54,365 शेयर हैं।

इंडियन ओवरसीज बैंक की बात करें तो इसके पास 20,00,00,000 शेयर या 1.56 फीसदी हिस्सेदारी है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास कंपनी की 12.07 फीसदी हिस्सेदारी या 1,54,62,71,529 शेयर हैं। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा के पास 5.68 फीसदी हिस्सेदारी या 72,79,74,981 शेयर हैं। बता दें कि भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास इस पेनी स्टॉक में 3.33% हिस्सेदारी यानी 42,6177058 शेयर हैं।

कंपनी के बारे में

जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड भारत में शेयर्ड पैसिव टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर में लीडिंग कंपनी है। यह कंपनी वायरलेस टेलीकॉम ऑपरेटरों द्वारा साझा किए जाने वाले टेलीकॉम टावरों और संचार संरचनाओं की तैनाती, स्वामित्व और प्रबंधन करती है। भारत के सभी 22 टेलीकॉम सर्किलों में स्थित लगभग 26,000 टावरों का पोर्टफोलियो है। साल 2006 में इस कंपनी की बीएसई और एनएसई इंडेक्स पर लिस्टिंग हुई थी। यह कंपनी साल 2007 में राइट्स इश्यू लेकर आई थी। इसके जरिए कंपनी ने फंड जुटाए थे।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें