Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़penny stock excel realty n infra sees qip size increased by 2500 crore rs price below 2 rs
इस कंपनी की बोर्ड बैठक में 2 बड़े फैसले, सुस्त है शेयर, कीमत 2 रुपये से भी कम

इस कंपनी की बोर्ड बैठक में 2 बड़े फैसले, सुस्त है शेयर, कीमत 2 रुपये से भी कम

संक्षेप: एक्सेल रियलिटी एन इंफ्रा के शेयर में गिरावट देखी गई। यह गिरावट इसलिए भी अहम है क्योंकि कंपनी ने अपनी हालिया बोर्ड मीटिंग में दो बड़े फैसले मंजूर किए हैं। इसमें से एक फैसला फंड जुटाने से जुड़ा है। आइए जान लेते हैं डिटेल।

Tue, 7 Oct 2025 02:14 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

शेयर बाजार में मंगलवार को खरीदारी वाले मूड में निवेशक नजर आए। इस पॉजिटिव माहौल के बीच पेनी स्टॉक- एक्सेल रियलिटी एन इंफ्रा के शेयर में गिरावट देखी गई। यह गिरावट इसलिए भी अहम है क्योंकि कंपनी ने अपनी हालिया बोर्ड मीटिंग में दो बड़े फैसले मंजूर किए हैं। आइए विस्तार से इसके बारे में जान लेते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

क्या है कंपनी के फैसले

एक्सेल रियलिटी एन इंफ्रा ने ₹2,500 करोड़ तक के क्यूआईपी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह कदम कंपनी की वित्तीय पारी को मजबूत करने और विस्तार योजनाओं को गति देने की मंशा को दर्शाता है। बता दें कि योग्य संस्थागत निवेशकों को निजी रूप से शेयर जारी करने की प्रक्रिया को क्यूआईपी कहा जाता है। यह एक ऐसा तरीका है जिसमें कंपनी पब्लिक को नहीं, बल्कि सिर्फ बड़े वित्तीय निवेशकों जैसे म्यूचुअल फंड, बीमा कंपनियां, बैंक, विदेशी संस्थान आदि को शेयर देती है। एक्सेल रियलिटी एन इंफ्रा ने दूसरे महत्वपूर्ण निर्णय के तहत अपने अधिकृत पूंजी को बढ़ाने को मंजूरी दी है। वर्तमान में कंपनी की अधिकृत पूंजी ₹500 करोड़ है, जिसे बढ़ाकर ₹2,500 करोड़ करने का प्रस्ताव है।

शेयर का भाव

वर्तमान में एक्सेल रियलिटी एन इंफ्रा शेयर की कीमत 2 रुपये से कम है। बीएसई पर यह शेयर 1.70 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। शेयर ने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1.86 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 0.65 पैसे है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

एक्सेल रियलिटी एन इंफ्रा शेयर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोर्टस के पास 19.12 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 80.88 फीसदी की है। प्रमोटर्स में लखमेंद्र चमनलाल खुराना हैं। इनके पास कंपनी के 14,51,39,451 शेयर या 10.29 फीसदी हिस्सेदारी है। इसी तरह, रंजन खुराना के पास 8.15 फीसदी हिस्सेदारी है। बता दें कि 6 अक्टूबर कोही कंपनी के बोर्ड की बैठक हुई थी।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।