Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny stock Empower India Ltd share surges 68 percent in 5 days price 2 rupees
₹2 के शेयर को खरीदने की लूट, 5 दिन में 68% चढ़ गया भाव, आपका है दांव?

₹2 के शेयर को खरीदने की लूट, 5 दिन में 68% चढ़ गया भाव, आपका है दांव?

संक्षेप: कंपनी के शेयर में आज सोमवार को 10 पर्सेंट की तेजी देखी गई और यह शेयर 2.17 रुपये पर आ गया था। कंपनी के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा था। पांच कारोबारी दिन में ही इसमें 68 पर्सेंट तक की तेजी दर्ज की गई।

Mon, 22 Sep 2025 09:12 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Empower India Ltd: एम्पावर इंडिया लिमिटेड के शेयर पिछले कई कारोबारी दिन से लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में आज सोमवार को 10 पर्सेंट की तेजी देखी गई और यह शेयर 2.17 रुपये पर आ गया था। कंपनी के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा था। पांच कारोबारी दिन में ही इसमें 68 पर्सेंट तक की तेजी दर्ज की गई।

लंबी अवधि में तगड़ा रिटर्न

पांच साल में कंपनी के शेयर 1300 पर्सेंट तक चढ़ गए। इस दौरान इसकी कीमत 15 पैसे से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक आ गई। सालभर में यह शेयर 5 पर्सेंट तक की गिरावट दर्ज की गई। 2003 से अब तक यह शेयर करीबन 1500 पर्सेंट तक चढ़ गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 2.42 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 1.06 रुपये है। इसका मार्केट कैप 252.54 करोड़ रुपये है।

कंपनी का कारोबार

एम्पावर इंडिया लिमिटेड एक बहु-क्षेत्रीय कंपनी है, जिसका मुख्य कारोबार आईटी उत्पादों और सेवाओं से जुड़ा हुआ है। कंपनी कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के ट्रेडिंग का काम करती है। इसके अलावा यह आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सर्विसेज जैसे नेटवर्किंग, डेटा सेंटर ऑपरेशन, बैक-अप और रिमोट सपोर्ट प्रदान करती है। समय के साथ कंपनी ने अपने कारोबार को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की ओर भी बढ़ाया है, जिसमें सोलर एनर्जी, बायो-फ्यूल, ग्रीन हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक बैटरियों के प्रोजेक्ट शामिल हैं। साथ ही कंपनी ने कृषि एवं खाद्य क्षेत्र, मीडिया और मनोरंजन जैसे नए क्षेत्रों में भी निवेश किया है। इस तरह कंपनी का कारोबार आईटी से लेकर नवीकरणीय ऊर्जा और विविध सेक्टर्स तक फैला हुआ है।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।