Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Deep Diamond India posted 1165 percent profit in sept quarter share price under 7 rupees

1165% बढ़ गया कंपनी का नेट प्रॉफिट, ₹7 से कम का है शेयर, आपका है दांव?

संक्षेप: कंपनी ने अपने सितंबर 2025 तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी किए हैं, जो कि बेहद शानदार रहे हैं। कंपनी ने न सिर्फ मुनाफे में बल्कि बिक्री में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 5.81 रुपये पर आ गए थे।

Sun, 12 Oct 2025 08:24 PMVarsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
1165% बढ़ गया कंपनी का नेट प्रॉफिट, ₹7 से कम का है शेयर, आपका है दांव?

Deep Diamond India share: डीप डायमंड इंडिया लिमिटेड के शेयर कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 7 पर्सेंट तक टूटकर 5.81 रुपये पर आ गए थे। अब हाल ही में कंपनी ने अपने सितंबर 2025 तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी किए हैं, जो कि बेहद शानदार रहे हैं। कंपनी ने न सिर्फ मुनाफे में बल्कि बिक्री में भी जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है।

1165% बढ़ा कंपनी का नेट प्रॉफिट

सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर ₹2.53 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही (सितंबर 2024) में यह सिर्फ ₹0.20 करोड़ था। इस तरह कंपनी का नेट प्रॉफिट 1165% बढ़ गया। कंपनी की कुल बिक्री सितंबर 2025 तिमाही में ₹3.35 करोड़ रही, जबकि सितंबर 2024 तिमाही में यह आंकड़ा ₹0.30 करोड़ था। इस प्रकार बिक्री में 1016.67% की जोरदार वृद्धि दर्ज की गई है। बता दें कि इस सेक्टर में पिछले कुछ महीनों में मांग में सुधार देखने को मिला है। घरेलू और निर्यात बाजार दोनों में रिकवरी के चलते कंपनी के नतीजे बेहतर रहे हैं। साथ ही, कंपनी ने अपने ऑपरेशनल एफिशिएंसी और कॉस्ट मैनेजमेंट में भी सुधार किया है, जिससे मुनाफा बढ़ा है।

कंपनी का कारोबार

डीप डायमंड इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर से जुड़ी कंपनी है। कंपनी हीरे, सोने और प्रीमियम ज्वेलरी के ट्रेडिंग, मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट के कारोबार से जुड़ी हुई है। कंपनी मुख्य रूप से निम्न क्षेत्रों में काम करती है — 1. डायमंड ट्रेडिंग: पॉलिश्ड और अनकट हीरों की खरीद-बिक्री। 2. ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग: डिजाइनर और प्रीमियम ज्वेलरी का निर्माण और सप्लाई। 3. एक्सपोर्ट बिजनेस: विदेशों में तैयार ज्वेलरी और डायमंड की निर्यात बिक्री। और 4. रिटेल पार्टनरशिप: घरेलू मार्केट में छोटे ज्वेलर्स और डिजाइन स्टूडियो के साथ सहयोग। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 83.75 करोड़ रुपये का है।

Varsha Pathak

लेखक के बारे में

Varsha Pathak
वर्षा पाठक बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर करीब 2 साल से हिन्दुस्तान डिजिटल से जुड़ी हुई हैं। मूल रूप से मधुबनी (बिहार) की रहने वाली वर्षा लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस सेक्शन के लिए खबरें लिखती हैं। उन्हें बिजनेस सेक्शन के अलग-अलग जॉनर की खबरों की समझ है। इसमें स्टॉक मार्केट, पर्सनल फाइनेंस, यूटिलिटी आदि शामिल हैं। करीब 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में सक्रिय वर्षा ने यहां से पहले दैनिक भास्कर और नेटवर्क 18 में बतौर कंटेंट राइटर काम किया है। उन्हें रिपोर्टिंग का भी अनुभव है। करियर की छोटी अवधि में ही वर्षा के काम की ना सिर्फ सराहना हुई है बल्कि सम्मानित भी किया गया है। वर्षा ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता में डिप्लोमा की डिग्री ली। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।