₹7 के शेयर ने लगाई तूफानी दौड़, कंपनी को विदेश से मिला है बड़ा ऑर्डर
- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इस शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और भाव 7.75 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। इस शेयर का पिछला बंद भाव 7.40 रुपये था। शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 12.50 रुपये है तो 52-सप्ताह का निचला स्तर 4.65 रुपये है।
Bright Solar share: बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में भूचाल के बीच कुछ पेनी शेयरों ने तूफानी तेजी देखी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन पेनी कैटेगरी के ब्राइट सोलर लिमिटेड के शेयरों का भी यही हाल रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इस शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और भाव 7.75 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। इस शेयर का पिछला बंद भाव 7.40 रुपये था। शेयर में तेजी ऐसे समय में आई जब सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 12.50 रुपये है तो 52-सप्ताह का निचला स्तर 4.65 रुपये है।
कंपनी को मिला है बड़ा ऑर्डर
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक ब्राइट सोलर लिमिटेड ने सोलर एलईडी स्ट्रीट लाइट की आपूर्ति और निर्यात के लिए संयुक्त राष्ट्र मिशन पूर्वी अफ्रीका से लगभग 24 करोड़ रुपये (2.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर) मूल्य का एक बड़ा ऑर्डर हासिल किया है। यह ऑर्डर उच्च गुणवत्ता वाले सोलर लाइट सॉल्यूशन प्रोवाइड करने में कंपनी की विशेषज्ञता की अंतरराष्ट्रीय मान्यता का प्रतीक है। इससे रेवेन्यू और प्रॉफिट, दोनों में वृद्धि होने की उम्मीद है।
कंपनी के बारे में
साल 2010 में ब्राइट सोलर लिमिटेड वजूद में आई थी। यह कंपनी सोलर वाटर पंपों को असेंबल करने और स्थापित करने, ईपीसी कॉन्ट्रैक्ट, प्रोजेक्ट कंसल्टिंग आदि में माहिर है। 3000 से अधिक प्रतिष्ठानों के साथ, वे पीने और सिंचाई समाधान प्रदान करते हैं। ड्रोन कंपनी मैपिंग, परियोजना परामर्श और ग्रामीण जल आपूर्ति के अलावा सीवरेज प्रोजेक्ट्स का काम करती है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
ब्राइट सोलर लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स के पास मामूली 0.20 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स की 99.80 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स में पीयूष कुमार ठुमर के पास 9,000 शेयर हैं जो 0.04 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके अलावा द्वारकादास बाबूभाई ठुमर के पास 1500 शेयर या 0.01 फीसदी की मामूली हिस्सेदारी है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।