Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Avantel share surges 26 rupees to 170 rupees surges huge

₹26 का यह डिफेंस शेयर बढ़कर ₹170 पर आया, खरीदने की लूट, निवेशक गदगद

  • Penny Stock: टेलीकॉम प्रोडक्ट निर्माण कंपनी अवंतेल (Avantel) में लंबे समय तक लगातार गिरावट के बाद मार्च 2023 में तेजी आई और फिर यह तेजी बरकरार रही।

₹26 का यह डिफेंस शेयर बढ़कर ₹170 पर आया, खरीदने की लूट, निवेशक गदगद
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 June 2024 12:35 PM
पर्सनल लोन

Penny Stock: टेलीकॉम प्रोडक्ट निर्माण कंपनी अवंतेल (Avantel) में लंबे समय तक लगातार गिरावट के बाद मार्च 2023 में तेजी आई और फिर यह तेजी बरकरार रही। इस दौरान यह शेयर ₹26 प्रति शेयर से बढ़कर मौजूदा बाजार प्राइस ₹170 हो गई है। इस दौरान यह शेयर 554% चढ़ गया है। स्टॉक पिछले 16 महीनों में से 13 में पॉजिटिव पर बंद हुआ, जून 2023 में 50% का हाईएस्ट मंथली प्रॉफिट दर्ज किया गया। चालू महीने में स्टॉक ₹194 प्रति शेयर के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह ₹200 के करीब पहुंच गया। जून में इसमें अब तक 40% की बढ़ोतरी हो चुकी है, जो कंपनी को लगातार ऑर्डर मिलने से प्रेरित है। स्टॉक में हालिया उछाल ने इसे पिछले तीन सालों में 1800% का जबरदस्त रिटर्न और पिछले पांच सालों में 4150 पर्सेंट चढ़ा है। इस दौरान यह ₹4 से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया।

कंपनी का कारोबार

Avantel खासतौर एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर के लिए वायरलेस और उपग्रह संचार उत्पादों, रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स, रडार सिस्टम और नेटवर्क प्रबंधन सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों को डिजाइन करने, विकसित करने और बनाए रखने में माहिर है। 2000 के दशक की शुरुआत से कंपनी ने रणनीतिक रूप से खुद को चार प्रमुख क्षेत्रों उपग्रह संचार, एचएफ संचार, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और रडार सिस्टम में सिस्टम-आधारित समाधान प्रोवाइड करने के लिए पुन: स्थापित किया है। बता दें कि सरकार ने 2024-25 के लिए रक्षा क्षेत्र का बजट भी बढ़ाकर ₹621,540.85 करोड़ कर दिया है, जो कुल केंद्रीय बजट का 13.04% है। यह आवंटन 2023-24 के बजट अनुमान ₹593,537.64 करोड़ से 4.71% की बढ़ोतरी दिखाता है।

शेयरों के हाल

अवंतेल के शेयर आज ₹170 पर पहुंच गए। महीनेभर में यह शेयर 50% तक चढ़ गया है। छह महीने में इस शेयर में 55% तक की तेजी आई। सालभर में यह शेयर 230% तक चढ़ गए। इस दौरान इसकी कीमत 52 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। पिछले पांच साल में यह शेयर 4200% तक चढ़ गया। पांच साल पहले इसकी कीमत 3 रुपये थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें