Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़penny stock ashnisha industries gain price is 3 rs board approves raising 49 Cr rs via rights issue
राइट्स इश्यू के जरिए नए शेयर खरीदने का मौका दे रही यह कंपनी, ₹3 के स्तर पर भाव

राइट्स इश्यू के जरिए नए शेयर खरीदने का मौका दे रही यह कंपनी, ₹3 के स्तर पर भाव

संक्षेप: अशनीशा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के माध्यम से 49.24 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। मंगलवार को बीएसई पर इसके शेयर 3.02 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद भाव 2.98 रुपये से 1.34 प्रतिशत ऊपर है।

Tue, 30 Sep 2025 06:07 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Ashnisha industries share: बाजार में बिकवाली के बीच मंगलवार को कुछ पेनी शेयर डिमांड में थे। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन अशनीशा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर में भी तेजी देखी गई। यह तेजी कंपनी के एक कॉरपोरेट एक्शन की वजह से आई है। आइए डिटेल में जान लेते हैं।

क्या है कॉरपोरेट एक्शन

अशनीशा इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के माध्यम से 49.24 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। इस कदम को कंपनी की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने और भविष्य की विकास योजनाओं के लिए अहम माना जा रहा है। राइट्स इश्यू की घोषणा के अनुसार, मौजूदा शेयरधारकों को 13:8 अनुपात में नए शेयर खरीदने का अवसर मिलेगा, यानी 8 शेयरों पर 13 नए शेयर लेने का अधिकार। यह प्रस्ताव कंपनी को विस्तार योजनाओं के लिए पूंजी जुटाने, कर्ज का बोझ घटाने और शेयरधारकों को अपनी हिस्सेदारी बनाए रखने का अवसर देगा। इस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 6 अक्टूबर 2025 तय की गई है। सब्सक्रिप्शन अवधि 14 अक्टूबर से 3 नवंबर 2025 तक रहेगी, जिसके दौरान निवेशक नए शेयर खरीद सकते हैं या अपने अधिकारों को ओपन मार्केट में बेच सकते हैं।

शेयर का परफॉर्मेंस

मंगलवार को बीएसई पर इसके शेयर 3.02 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले बंद भाव 2.98 रुपये से 1.34 प्रतिशत ऊपर है। सितंबर 2024 में इस शेयर की कीमत 5.29 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। एक सितंबर 2025 को यह शेयर 2.81 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

कंपनी के बारे में

अहमदाबाद स्थित अशनीशा इंडस्ट्रीज की शुरुआत 2009 में हुई थी। कंपनी पहले अशनीशा अलॉयज लिमिटेड के नाम से जानी जाती थी, लेकिन मार्च 2017 में नाम बदलकर वर्तमान रूप अपनाया। कंपनी के कारोबार में चार प्रमुख सेग्मेंट-स्टील, सॉफ्टवेयर और इलेक्ट्रॉनिक/आईटी उत्पादों का व्यापार, अन्य वस्तुओं का कारोबार और निवेश गतिविधियां हैं।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।