Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Penny Stock Apollo Micro Systems crossed 300 rupee from 70 Paisa delivered 46000 percent return
70 पैसे का यह शेयर अब 300 रुपये के पार, 7 साल में 46000% की तूफानी तेजी

70 पैसे का यह शेयर अब 300 रुपये के पार, 7 साल में 46000% की तूफानी तेजी

संक्षेप: डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर पिछले 7 साल में 46000% से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 70 पैसे से बढ़कर 300 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी अपने शेयर को 10 टुकड़े में बांट चुकी है।

Sun, 28 Sep 2025 06:20 PMVishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

एक समय पेनी स्टॉक रहा अपोलो माइक्रो सिस्टम्स अब मल्टीबैगर बन गया है। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर पिछले 7 साल में 46000 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 70 पैसे से बढ़कर 300 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 354.65 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 88.10 रुपये है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स अपने शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है।

7 साल में 46000% से अधिक की तेजी
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयर 27 सितंबर 2018 को 70 पैसे पर थे। कंपनी के शेयर 26 सितंबर 2025 को 324.45 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 7 साल में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में 46,250 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। अगर पिछले पांच साल की बात करें तो एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर 2721 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 11.50 रुपये से बढ़कर 320 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें:5 साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 38 लाख, नवरत्न कंपनी ने भरी निवेशकों की झोली

एक साल में 215% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर पिछले एक साल में 215 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 30 सितंबर 2024 को 103.05 रुपये पर थे। डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर 26 सितंबर 2025 को 324.45 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 169 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर करीब 165 पर्सेंट चढ़े हैं। एक महीने में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों में 34 पर्सेंट की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:145 रुपये का शेयर महीने भर में पहुंचा 330 रुपये के पार, कंडोम बनाती है कंपनी

10 टुकड़ों में बंट चुका है कंपनी का शेयर
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) अपने शेयर का भी बंटवारा कर चुकी है। मल्टीबैगर कंपनी ने अपने शेयर को 10 टुकड़े में बांटा है। कंपनी ने मई 2023 में अपने शेयर का बंटवारा किया। कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 1-1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा।

Vishnu Soni

लेखक के बारे में

Vishnu Soni
विष्णु सोनी लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस, गैजेट्स और ऑटो सेक्शन संभाल रहे हैं। वह शेयर बाजार, कॉरपोरेट्स, पर्सनल फाइनेंस, गैजेट्स और ऑटो की खबरें लिखते हैं। वह नवभारत टाइम्स, नेटवर्क 18 डिजिटल और इकनॉमिक टाइम्स हिंदी में काम कर चुके हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।