₹2 के इस शेयर को लेकर निवेशकों में हड़कंप, पहले खरीदने की लूट फिर बेचने की लगी होड़, इस खबर का असर
- Penny Stock: पेनी स्टॉक एडविक कैपिटल (Advik Capital) आज 9 सितंबर को फोकस में रहा। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेडिंग के दौरान 5% से अधिक चढ़कर 2.99 रुपये पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है।
Penny Stock: पेनी स्टॉक एडविक कैपिटल (Advik Capital) आज 9 सितंबर को फोकस में रहा। कंपनी के शेयर इंट्रा डे ट्रेडिंग के दौरान 5% से अधिक चढ़कर 2.99 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, इंट्रा डे कारोबार में इसमें 7% की गिरावट भी देखी गई। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऐलान है। दरअसल, कंपनी के बोर्ड मेंबर ने इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने प्राइस, रिकॉर्ड डेट, रेशियो और इश्यू से संबंधित अन्य शर्तों सहित महत्वपूर्ण डिटेल्स की रूपरेखा तैयार की। इस निर्णय का उद्देश्य फंड जुटाना और अपने परिचालन का विस्तार करना है।
क्या है डिटेल
एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, एडविक कैपिटल के बोर्ड ने 7 सितंबर को हुई बैठक के दौरान राइट्स इश्यू प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। कंपनी की योजना 1 रुपये फेस वैल्यू वाले पूर्ण चुकता इक्विटी शेयर जारी करने की है। कंपनी की योजना राइट्स इश्यू के जरिए से 19,98,05,013 इक्विटी शेयरों की पेशकश करने की है, जिनकी राशि आवंटन प्रक्रिया के बाद पूर्ण सदस्यता मानते हुए ₹4,995.13 लाख है। इश्यू प्राइस ₹2.50 प्रति शेयर निर्धारित किया गया है, जिसमें ₹1.50 प्रति इक्विटी शेयर का प्रीमियम शामिल है। पात्र शेयरधारक इस रियायती मूल्य पर अतिरिक्त शेयर प्राप्त कर सकते हैं।
शेयरों में आज उतार- चढ़ाव
राइट्स इश्यू की घोषणा के बाद एडविक कैपिटल के स्टॉक में कुछ अस्थिरता का सामना करना पड़ा, इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान 7.77 प्रतिशत गिरकर ₹2.61 हो गया था। जबकि आज इंट्रा-डे ट्रेडिंग में ही इसमें 5.6% तक की तेजी भी देखी गई और इंट्रा डे हाई 2.99 रुपये रहा। स्टॉक अब अपने 52-सप्ताह के उच्चतम ₹4.35 से लगभग 40 प्रतिशत नीचे है, जो जनवरी 2024 में पहुंचा था। हालांकि, यह पिछले साल अक्टूबर में दर्ज किए गए अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम ₹2.06 से लगभग 27 प्रतिशत बढ़ गया है। इस साल अब तक यह स्टॉक 2024 में 24 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है और पिछले वर्ष में कुल मिलाकर 14 प्रतिशत की बढ़त देखी गई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।