Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PC Jeweller Ltd Share surges skyrocketing after june stellar result share price 99 rupees

घाटे से मुनाफे में आई यह कंपनी, शेयर खरीदने को टूट पड़े निवेशक, ₹99 पर आया भाव

  • Multibagger Stock: पीसी ज्वेलर लिमिटेड के शेयर (PC Jeweller Ltd Share) आज शुक्रवार को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 5% चढ़कर 99.46 रुपये के इंट्रा डे पर पहुंच गए थे।

घाटे से मुनाफे में आई यह कंपनी, शेयर खरीदने को टूट पड़े निवेशक, ₹99 पर आया भाव
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 11:14 AM
पर्सनल लोन

Multibagger Stock: पीसी ज्वेलर लिमिटेड के शेयर (PC Jeweller Ltd Share) आज शुक्रवार को फोकस में रहे। कंपनी के शेयर आज 5% चढ़कर 99.46 रुपये के इंट्रा डे पर पहुंच गए थे। यह इसका 52 वीक का हाई प्राइस भी है। शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के नतीजे हैं। दरअसल, जून तिमाही में पीसी ज्वेलर लिमिटेड घाटे से मुनाफे में आई है। ज्वेलरी रिटेल विक्रेता पीसी ज्वेलर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 156.06 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 171.62 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

कंपनी ने क्या कहा?

पीसी ज्वेलर ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, अप्रैल-जून तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 401.15 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 67.68 करोड़ रुपये थी। पीसी ज्वेलर ने बयान में कहा, वह मौजूदा कानूनी मुद्दों के शीघ्र निपटारे को लेकर ‘‘आश्वस्त’’ है। इससे प्रबंधन को व्यवसाय को बहाल करने पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी, जो पिछले तीन वर्षों में ‘‘बुरी तरह प्रभावित’’ हुआ है। कंपनी ने इस तिमाही में दिल्ली में अपना एक स्टोर और मेरठ तथा सहारनपुर में अपनी दो फ्रेंचाइजी स्टोर बंद किए। अदालती कार्यवाही के कारण दिल्ली में दो स्टोर अस्थायी रूप से बंद हैं। पीसी ज्वेलर के 30 जून तक भारत में 53 कंपनी के स्वामित्व वाले स्टोर और चार फ्रेंचाइजी आउटलेट थे।

 

पावर शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, ₹148 पर पहुंचा भाव, LIC के पास

₹142 पर पहुंचा यह पावर शेयर, अब 13 अगस्त अहम दिन, LIC के पास भी हैं 8 करोड़ शेयर

शेयर लगातार दे रहा मुनाफा

पीसी ज्वैलर बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का कंपोनेंट है। बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, पिछले एक महीने में इसके शेयर 37 फीसदी और तीन महीने में 90 फीसदी चढ़ गए हैं। एक साल में इस शेयर 250 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। तीन साल में यह शेयर 313 फीसदी चढ़ गया है। इसका 52 वीक का लो प्राइस 25.45 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4,309.64 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें