Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PC Jeweller gets OTS approval from PNB shares hit 10 percent upper

PNB से पीसी ज्वैलर को मिली OTS की मंजूरी, शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट

  • PC Jeweller Share Price: PNB से वन टाइम सेटलमेंट प्रस्ताव के लिए मंजूरी मिलने की खबर से पीसी के शेयर खरीदने के लिए निवेशकों में लूट मच गई। सुबह के सत्र में ही शेयर में 10 पर्सेंट का अपर सर्किट लग गया।

PNB से पीसी ज्वैलर को मिली OTS की मंजूरी, शेयर में लगा 10% का अपर सर्किट
Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Mon, 8 July 2024 05:43 AM
पर्सनल लोन

पीसी ज्वैलर को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से वन टाइम सेटलमेंट (OTS) प्रस्ताव के लिए मंजूरी मिलने की खबर से पीसी के शेयर खरीदने के लिए निवेशकों में लूट मच गई। सुबह के सत्र में ही शेयर में 10 पर्सेंट का अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 56.16 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी ने 7 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया कि उसे पीसी ज्वैलर को समर्थन देने वाले संघ में प्रमुख ऋणदाताओं में से एक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने 6 जुलाई को लिखे पत्र के माध्यम से अपनी मंजूरी की सूचना दी।

पिछले छह महीनों में पीसी ज्वैलर के शेयरों में 5.45 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस अवधि के दौरान निफ्टी-50 ने 13 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल की है। पिछले 5 दिन में इस शेयर ने करीब 10 फीसद का रिटर्न दिया है। इस साल इसमें करीब 11 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। हालांकि, इस स्टॉक ने पिछले एक साल में 72 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 66.50 रुपये और लो 25.45 रुपये है।

मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक फाइनेंशियल संकट में फंसी आभूषण इस फर्म ने घोषणा की कि वन टाइम सेटलमेंट (OTS) शर्तों में नकदी और इक्विटी दोनों सेगमेंट शामिल हैं। इसके साथ ही बैंकों द्वारा रखी गई सिक्युरिटिज और गिरवी रखी गई संपत्तियों को छोड़ने के प्रावधान भी शामिल हैं।

यह अपडेट देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा पीसी ज्वैलर के ओटीएस प्रस्ताव को स्वीकार करने के तीन महीने बाद हुआ है। पीसी ज्वैलर की वित्तीय दिक्कतें फरवरी 2023 में शुरू हुईं, जब बैंकों ने कंपनी के लोन चूकने के खुलासे के बाद 3,466 करोड़ रुपये के लोन वापस लेने का फैसला किया।

 

रेल कंपनी के शेयरों में तूफान, 500 के पार पहुंचा दाम, ₹1 लाख के बना दिए 44 लाख

कंपनी की 2021-22 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार इसने एसबीआई, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक और पंजाब नेशनल बैंक सहित 14 बैंकों से लोन लिया था, जिसमें एसबीआई (1,060 करोड़ रुपये), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (530 करोड़ रुपये), पंजाब नेशनल बैंक (478 करोड़ रुपये) तथा इंडियन बैंक (226 करोड़ रुपये) शामिल हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें