600% चढ़ गया यह छोटकू शेयर, विजय केडिया ने खरीदे हैं इसके 12000000 शेयर
- स्मॉलकैप कंपनी पटेल इंजीनियरिंग के शेयर 5% से ज्यादा की तेजी के साथ 60.71 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में 600 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। विजय केडिया का कंपनी पर बड़ा दांव है।
स्मॉलकैप कंपनी पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 60.71 रुपये पर पहुंच गए हैं। पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों में पिछले साढ़े 4 साल में 600 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 8 रुपये से बढ़कर 60 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पटेल इंजीनियरिंग ने पिछले दिनों रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के साथ एक समझौता किया है। इस MoU के तहत दोनों कंपनियां डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट्स में हाइड्रो, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए मिलकर बोली लगाएंगी। दिग्गज इनवेस्टर विजय केडिया का पटेल इंजीनियरिंग पर बड़ा दांव है।
600% से ज्यादा चढ़ गए हैं पटेल इंजीनियरिंग के शेयर
स्मॉलकैप कंपनी पटेल इंजीनियरिंग के शेयर पिछले साढ़े 4 साल में 600 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को 8.51 रुपये पर थे। पटेल इंजीनियरिंग के शेयर 2 सितंबर 2024 को 60.71 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 320 पर्सेंट के करीब उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 14.33 रुपये से बढ़कर 60 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले 2 साल में कंपनी के शेयरों में 150 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 79 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 41.99 रुपये है।
विजय केडिया के पास हैं कंपनी के 12000000 शेयर
दिग्गज निवेशक विजय केडिया ने पटेल इंजीनियरिंग (Patel Engineering) पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। विजय केडिया ने अपनी फर्म केडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड के जरिए पटेल इंजीनियरिंग में इनवेस्टमेंट किया है। विजय केडिया के पास पटेल इंजीनियरिंग के 12000000 शेयर या कंपनी में 1.42 पर्सेंट हिस्सेदारी है। अगर म्यूचुअल फंड्स की बात करें तो JM फाइनेंशियल म्यूचुअल फंड (JM फ्लेक्सिकैप फंड) के पास कंपनी के 8825516 शेयर हैं। पटेल इंजीनियरिंग का मार्केट कैप 2970 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।