₹57 के शेयर वाली कंपनी को मिला बड़ा काम, शेयर पर टूट पड़े निवेशक
- सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर करीब 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 60 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई 79 रुपये है।
Patel Engineering share price: शेयर बाजार में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी- पटेल इंजीनियरिंग को सिक्किम में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी से एक जलविद्युत परियोजना के लिए ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 240 करोड़ रुपये का है। इस ऑर्डर के बीच शुक्रवार को पटेल इंजीनियरिंग के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर करीब 3 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 60 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई 79 रुपये है। अक्टूबर 2023 में शेयर की कीमत 41.99 रुपये थी। यह 52 हफ्ते का लो लेवल था।
ऑर्डर की डिटेल
पटेल इंजीनियरिंग ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि ताजा परियोजना 18 महीने की समय सीमा के भीतर पूरी की जाएगी। कंपनी सूचना के अनुसार- एनएचपीसी लिमिटेड ने सिक्किम के तीस्ता-V पावर स्टेशन के लिए ‘डायवर्जन टनल’ को ‘टनल स्पिलवे’ व्यवस्था में बदलने से संबंधित कार्यों (सिविल तथा हाइड्रो मैकेनिकल) के लिए 240.02 करोड़ रुपये का ठेका पटेल इंजीनियरिंग को दिया है।
बता दें कि पटेल इंजीनियरिंग की सिंचाई, सुरंगों और जलविद्युत व बांध परियोजनाओं के लिए भूमिगत कार्यों में मजबूत उपस्थिति है।
महाराष्ट्र सरकार से मिला था ऑर्डर
पिछले महीने पटेल इंजीनियरिंग ने अपने जेवी पार्टनर के साथ साझेदारी में महाराष्ट्र सरकार के कार्यकारी अभियंता के कार्यालय से 317.60 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल किया। अनुबंध में जिगांव परियोजना के पहले चरण के लिए वाटर-लिफ्टिंग व्यवस्था का निर्माण शामिल है, जिसमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और संबद्ध कार्य शामिल हैं।
कैसे रहे जून तिमाही के नतीजे
कंपनी ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही के लिए मुनाफा में साल-दर-साल लगभग 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो 48.17 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। पिछले साल की समान अवधि में यह 38.29 करोड़ रुपये थी। हालांकि, परिचालन से राजस्व में 1.52 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई, जो 1101.66 करोड़ रुपये रहा। साल 2023 की इसी तिमाही में राजस्व 1,118.61 करोड़ रुपये था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।