₹98 का इश्यू प्राइस, 25 साल पुरानी कंपनी, 17 मार्च से IPO पर दांव लगाने का मौका
- बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड होने वाले परादीप परिवहन आईपीओ में 45.78 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा।

Paradeep Parivahan IPO: एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर कंपनी- परादीप परिवहन का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आने वाला है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 45 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। 17 मार्च यानी सोमवार को खुलने वाले इस इश्यू की कीमत 93-98 रुपये प्रति शेयर तय की गई है। यह आईपीओ 19 मार्च को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ के एक लॉट में कम से कम 1,200 शेयर होंगे। वहीं, मिनिमम निवेश 1,17,600 रुपये है। आईपीओ का अलॉटमेंट 20 मार्च को होने की उम्मीद है। वहीं, आईपीओ की लिस्टिंग 24 मार्च को होने की उम्मीद है।
आईपीओ की डिटेल
बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्टेड होने वाले परादीप परिवहन आईपीओ में 45.78 लाख शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ से प्राप्त आय का उपयोग वर्किंग कैपिटल और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए किया जाएगा। इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज और बिगशेयर सर्विसेज रजिस्ट्रार हैं।
क्या कहा कंपनी के एमडी ने
परादीप परिवहन के प्रबंध निदेशक खालिद खान ने कहा कि आईपीओ से जुटाई गई रकम न केवल वर्किंग कैपिटल को मजबूत करेगी बल्कि क्षमताओं के विस्तार, इनोवेशन में निवेश और सर्विस ऑफर्स को बढ़ाने में भी सक्षम होगी।
IPO सब्सक्रिप्शन पीरियड: 17- 19 मार्च
अनुमानित अलॉटमेंट: 20 मार्च
अनुमानित रिफंड : 21 मार्च
BSE SME पर अनुमानित लिस्टिंग: 24 मार्च
कंपनी की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 211 करोड़ रुपये का राजस्व, 34 करोड़ रुपये का एबिटा और 15 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया। पिछले सितंबर तक कंपनी ने 137 करोड़ रुपये का राजस्व, 13 करोड़ रुपये का एबिटा और 5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।
25 साल पुरानी है कंपनी
परादीप परिवहन लिमिटेड की स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी। इसका मकसद मुख्य रूप से कार्गो हैंडलिंग, पोर्ट ऑपरेशन, इंटर-पोर्ट ट्रांसपोर्ट, आयात कार्गो की हैंडलिंग आदि से जुड़ा है। इस कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस ओडिशा में स्थित है।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।