Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़page industries will trade ex dividend this week company gives 250 rupees per share

2024 में चौथी बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी कंपनी, रिकॉर्ड डेट आज, होगा हर एक शेयर पर 250 रुपये का फायदा

  • पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रहे हैं। कंपनी योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 250 रुपये का डिविडेंड देगी। 2024 में पेज इंडस्ट्रीज के शेयर चोथी बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रहे हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 01:19 AM
share Share
पर्सनल लोन

Dividend Stock: शेयर बाजार में आज पेज इंडस्ट्रीज (Page Industries) के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी एक शेयर पर 250 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को देगी। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने जो रिकॉर्ड डेट तय किया था वो आज है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में -

250 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी

शेयर बाजारों को दी जानकारी में पेज इंडस्ट्रीज ने बताया था कि दूसरा अंतरिम डिविडेंड निवेशकों को दिया जाएगा। योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 250 रुपये का डिविडेंड कंपनी देगी। पेज इंडस्ट्रीज ने इस डिविडेंड के लिए 14 नवंबर 2024 यानी आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही डिविडेंड का लाभ मिलेगा।

बीएसई के डाटा के अनुसार कंपनी इससे पहले भी एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है। इसी वित्त वर्ष में पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 16 अगस्त को एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने एक शेयर पर 300 रुपये का डिविडेंड दिया था। 31 मई को भी कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है। तब कंपनी ने 120 रुपये का डिविडेंड दिया था। बता दें, 2024 में पेज इंडस्ट्रीज के शेयर आज चौथी बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रहे हैं।

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?

बुधवार को पेज इंडस्ट्रीज के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 45880.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 23.83 प्रतिशत का लाभ मिला है। बीएसई में पेज इंडस्ट्रीज का 52 वीक हाई 48,412.95 रुपये है। बीएसई में कंपनी का 52 वीक लो लेवल 33,100 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें