2 महीने में दूसरी बार बोनस शेयर दे रही है कंपनी, इस बार मिलेगा 2 शेयर फ्री, रिकॉर्ड डेट परसों
- Bonus Share: पद्म कॉटन यार्न्स (Padam Cotton Yarns) के शेयर इसी हफ्ते एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रहा है। 200 रुपये से कम की कीमत वाला यह स्टॉक 2 शेयर बोनस के तौर पर दे रहा है। दो महीने में दूसरी बार कंपनी के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करने वाला है।

Bonus Share: पद्म कॉटन यार्न्स (Padam Cotton Yarns) के शेयर इसी हफ्ते एक्स-बोनस ट्रेड करने जा रहा है। 200 रुपये से कम की कीमत वाला यह स्टॉक 2 शेयर बोनस के तौर पर दे रहा है। दो महीने में दूसरी बार कंपनी के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करने वाला है।
18 मार्च को है रिकॉर्ड डेट
पद्म कॉटन यार्न्स ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 3 शेयर पर 2 शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। कंपनी ने 18 मार्च की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। जो निवेशक इस बोनस इश्यू का फायदा उठाना चाहते हैं उन्हें कल शेयर खरीदना होगा।
जनवरी में एक्स-बोनस ट्रेड की थी कंपनी
इससे पहले कंपनी इसी साल जनवरी के महीने में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी की तरफ से निवेशकों को एक शेयर पर एक शेयर बोनस के तौर पर दिया गया था। बता दें, नवंबर 2024 में कंपनी एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। कंपनी ने एक शेयर पर एक रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया था।
1 साल में 600% से अधिक का रिटर्न
कंपनी ने रिटर्न भी अपने पोजीशनल निवेशकों को अच्छा दिया है। बीते 6 महीने के दौरान पद्म कॉटन यार्न्स के शेयरों का भाव 250 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। वहीं, एक साल में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 600 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। कंपनी का 52 वीक हाई 212.60 रुपये है। और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 16.01 रुपये है।
गुरुवार को मार्केट के क्लोजिंग के टाईम पर पद्म कॉटन यार्न्स के शेयरों का भाव बीएसई में 159.10 रुपये पर था। बता दें, बीते 2 सालों में कंपनी के शेयरों का भाव 1400 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)