खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में गदर काट रहा IPO, अभी 63% प्रीमियम पर शेयर, प्राइस बैंड ₹160, सोमवार से मौका
- Osel Devices Ltd IPO: अगर आप किसी एमएसई आईपीओ की तलाश में हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है। अगले सप्ताह 16 सितंबर को एक एसएमई कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है।
Osel Devices Ltd IPO: अगर आप किसी एमएसई आईपीओ की तलाश में हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है। अगले सप्ताह 16 सितंबर को एक एसएमई कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए ओपन हो रहा है। हम बात कर रहे हैं ओसेल डिवाइसेज लिमिटेड आईपीओ की। ओसेल डिवाइसेज लिमिटेड आईपीओ में निवेशक 19 सितंबर तक दांव लगा सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए 160 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी के शेयर एनइसई पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित है।
क्या है डिटेल
इसके लिए न्यूनतम लॉट साइज 800 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,28,000 रुपये निवेश करना होगा। हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल्स (एचएनआई) के लिए, न्यूनतम लॉट साइज निवेश 2 लॉट (1,600 शेयर) है, यानी उन्हें करीबन 2,56,000 रुपये निवेश करना होगा। होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ओएसईएल डिवाइसेज आईपीओ के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, और मास सर्विसेज लिमिटेड रजिस्ट्रार है। गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग OSEL डिवाइसेज IPO के लिए बाजार निर्माता है।
ग्रे मार्केट में तेजी
इन्वेस्टर्गेन के अनुसार, ओसेल डिवाइसेज लिमिटेड आईपीओ ग्रे मार्केट में 100 रुपये प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर आईपीओ प्राइस 160 रुपये के मुकाबले 260 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी कि पहले ही दिन निवेशकों को करीबन 63% का मुनाफा हो सकता है। कंपनी के शेयरों की संभावित लिस्टिंग डेट 24 सितंबर है।
कंपनी का कारोबार
साल 2006 में इनोवेटिव इंफ्राटेक सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के रूप में स्थापित ओएसईएल डिवाइसेज लिमिटेड के पास लाइट एमिटिंग डायोड (एलईडी) डिस्प्ले सिस्टम और हियरिंग एड की एक चेन के निर्माण का एक्सपीरियंस है। कंपनी एलईडी डिस्प्ले सिस्टम की एक व्यापक चेन का उत्पादन करती है, जिसमें विज्ञापन मीडिया, बिलबोर्ड, कॉर्पोरेट बोर्डरूम, प्रेजेंटेशन, डिस्प्ले प्रमोशन, कमांड सेंटर और स्टोरफ्रंट साइन जैसे कमर्शियल एप्लीकेशन के लिए सभी प्रमुख कंपोनेंट शामिल हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।