Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Oriana Power shares surges 5 percent upper circuit after bag order worth 247 crore rupees

सोलर कंपनी के शेयर पर टूटे निवेशक, ₹247 करोड़ का मिला ऑर्डर, ₹118 पर आया था IPO आज ₹2193 पर आ गया भाव

  • Oriana Power shares: ओरियाना पावर के शेयरों में आज सोमवार को 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया और कंपनी के शेयर 2,193.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 11:22 AM
share Share
पर्सनल लोन

Oriana Power shares: ओरियाना पावर के शेयरों में आज सोमवार को 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया और कंपनी के शेयर 2,193.15 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसे 52 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्लांट के लिए 247.88 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा दिया गया। बता दें कि पिछले साल जुलाई में कंपनी का आईपीओ 118 रुपये के भाव पर आया था। यानी तब से अब तक यह शेयर 1758 पर्सेंट चढ़ चुका है।

क्या है डीटेल

नई परियोजना प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में विकसित की जाएगी। यह कंपनी के इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC) खंड के अंतर्गत आता है। ऑर्डर के तहत, ओरियाना पावर सोलर एनर्जी प्लांट के विकास को सुनिश्चित करेगी, जिसमें केंद्रीय ट्रांसमिशन यूटिलिटी (CTU) से अप्रूवल प्राप्त करना, आवश्यक ट्रांसमिशन लाइनें स्थापित करना और पांच साल के लिए संचालन और रखरखाव का प्रबंधन करना शामिल हैं। यह ऑर्डर ओरियाना पावर द्वारा छह महीने के भीतर एग्जिक्यूट किए जाने की उम्मीद है।

 

कंपनी का कारोबार

2013 में निगमित ओरियाना पावर दो मुख्य कारोबारी सेक्टर में कार्यरत है - साल एनर्जी परियोजनाओं के लिए ईपीसी और संचालन प्रदान करना और बीओओटी (निर्माण, स्वामित्व, संचालन, हस्तांतरण) आधार पर सोलर एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइड करना। अगस्त में कंपनी ने एल्कलाइन इलेक्ट्रोलाइजर और बैलेंस ऑफ प्लांट (बीओपी) मॉड्यूल के उत्पादन के लिए समर्पित एक गीगावाट-स्केल सुविधा स्थापित करने की योजना की घोषणा की। यह कारखाना दो चरणों में शुरू होने वाला है, जिसमें पहले चरण में इलेक्ट्रोलाइजर उत्पादन के लिए 500 मेगावाट (MW) वार्षिक क्षमता होगी, जिसे 2026 तक चालू किया जाना है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें