Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Oriana Power share crossed 2100 rupee from 118 rupee in 14 month company bagged 375 crore rupee contract

2100 रुपये के पार पहुंचे सोलर कंपनी के शेयर, 118 रुपये था IPO में शेयर का दाम, 375 करोड़ रुपये का मिला है काम

  • IPO में ओरियाना पावर के शेयर का दाम 118 रुपये था। कंपनी के शेयर गुरुवार को 4% से अधिक की तेजी के साथ 2155 रुपये पर जा पहुंचे हैं। सोलर पावर कंपनी को 375 करोड़ रुपये का एक नया कॉन्ट्रैक्ट मिला है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 17 Oct 2024 05:44 AM
share Share
पर्सनल लोन

सोलर पावर बिजनेस से जुड़ी कंपनी ओरियाना पावर के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। ओरियाना पावर के शेयर गुरुवार को 4 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 2155 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा काम मिलने की वजह से आई है। ओरियाना पावर (Oriana Power) ने घोषणा की है कि उसे महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है। इस कॉन्ट्रैक्ट में कंपनी को 75 मेगावॉट का अल्टरनेटिंग करेंट सोलर पावर प्लांट का कंस्ट्रक्शन करना है।

375 करोड़ रुपये का है यह काम
ओरियाना पावर (Oriana Power) को मिला यह काम 375 करोड़ रुपये का है। इस प्रोजेक्ट में लैंड और ट्रांसमिशन लाइन समेत PM-KUSUM स्कीम के तहत फीडर-लेवल सोलराइजेशन का इंप्लीमेंटेशन शामिल है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट को 12 महीने में पूरा किया जाना है। इसी साल 10 जुलाई को ओरियाना पावर को ऐसा ही एक ऑर्डर मिला था। उस ऑर्डर की वैल्यू 155 करोड़ रुपये थी और उसमें कैप्टिव सेगमेंट के तहत राजस्थान में 40 मेगावॉट का सोलर प्लांट बनाना है।

ये भी पढ़े:पहले ही दिन 61 गुना दांव, 172 रुपये पहुंचा GMP, 180 रुपये है शेयर का दाम

14 महीने पहले 118 रुपये पर आया था IPO, अब 2100 के पार पहुंचे शेयर
ओरियाना पावर (Oriana Power) का आईपीओ 1 अगस्त 2023 को खुला था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 118 रुपये था। कंपनी के शेयर 11 अगस्त 2023 को 160 पर्सेंट से ज्यादा के फायदे के साथ 302 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ओरियाना पावर के शेयरों में और तेजी आई और कंपनी के स्टॉक 317.10 रुपये पर बंद हुए। लिस्टिंग के बाद से कंपनी के शेयरों में लगातार ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 17 अक्टूबर 2024 को 2155 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 118 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले ओरियाना पावर के शेयर 1625 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2984 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 305 रुपये है।

ये भी पढ़े:रेल स्टॉक में आई तूफानी तेजी, 4 साल में ही 2500% से ज्यादा उछल गया भाव

कंपनी के आईपीओ पर लगा था 176 गुना से ज्यादा दांव
ओरियाना पावर का आईपीओ (Oriana Power IPO) टोटल 176.58 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 204.04 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 251.74 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 72.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें