Ola Electric Mobility share surges 6 percent today near 100 rupees ₹76 पर आया था IPO, अब ₹100 के करीब आ गया भाव, खरीदने की मची है लूट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ola Electric Mobility share surges 6 percent today near 100 rupees

₹76 पर आया था IPO, अब ₹100 के करीब आ गया भाव, खरीदने की मची है लूट

  • Ola Electric Mobility share: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार, 26 दिसंबर को 6% से अधिक की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 99.90 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछ एक ऐलान है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 10:49 AM
share Share
Follow Us on
₹76 पर आया था IPO, अब ₹100 के करीब आ गया भाव, खरीदने की मची है लूट

Ola Electric Mobility share: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार, 26 दिसंबर को 6% से अधिक की तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 99.90 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछ एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने अपने स्टोर की संख्या 4,000 तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने सर्विस सेंटर के साथ को-लोकेट 3,200 से अधिक नए स्टोर जोड़े और यह विस्तार महानगरों और टियर-1 और टियर-2 शहरों से भी आगे तक फैला है।

क्या है डिटेल

ओला इलेक्ट्रिक ने मूवओएस 5 बीटा वर्जन के लिए प्रायोरिटीज रजिस्ट्रेशन भी खोले हैं, जिनकी विशेषताओं में ग्रुप नेविगेशन, लाइव लोकेशन शेयरिंग और रोड ट्रिप मोड शामिल हैं, जो ओला मैप्स द्वारा संचालित होंगे। इसके अलावा, कंपनी ने एक सीमित-संस्करण ओला एस1 प्रो सोना भी लॉन्च किया, जिसमें वास्तविक 24-कैरेट सोना चढ़ाया हुआ एलिमेंट है।

ये भी पढ़ें:10 टुकड़ों में बंटा यह स्टॉक, निवेशकों को हो गया ₹7.45 लाख का फायदा
ये भी पढ़ें:31 दिसंबर को खुलेगा यह IPO, प्राइस बैंड ₹215 तय, ग्रे मार्केट में अभी से तेजी

ब्रोकरेज की राय

27 नवंबर को एक नोट में, ब्रोकरेज फर्म सिटी ने कहा था कि ओला इलेक्ट्रिक की जल्द ही लॉन्च होने वाली मोटरसाइकिलें और इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर वॉल्यूम को बढ़ावा देंगे। जबकि सेवा धारणा नकारात्मक रही है, सिटी ने कहा कि यह आगे चलकर कम हो जाएगी। सिटी ने ₹90 के मूल्य लक्ष्य के साथ ओला इलेक्ट्रिक पर 'बाय' रेटिंग जारी की थी। स्टॉक अब उस कीमत से ऊपर कारोबार कर रहा है। ओला इलेक्ट्रिक पर कवरेज करने वाले सात विश्लेषकों में से पांच ने 'बाय' रेटिंग दी है, जबकि अन्य दो ने 'सेल' रेटिंग दी है। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर शुरुआती ऊंचाई पर हैं। बता दें कि कंपनी का आईपीओ इसी साल ₹76 पर आया था। पिछले एक महीने में स्टॉक 34% ऊपर है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।