3 दिन में 71% की तूफानी तेजी, अब नतीजों से ठीक पहले 5% लुढ़के ओला इलेक्ट्रिक के शेयर
- ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर 3 दिन में 71% चढ़ने के बाद बुधवार को 5% टूट गए हैं। 76 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर BSE में 130 रुपये तक पहुंच गए थे।
3 दिन में 71 पर्सेंट उछलने के बाद ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर बुधवार को लुढ़क गए हैं। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 5 पर्सेंट की गिरावट के साथ 102 रुपये के लेवल पर पहुंच गए हैं। कंपनी आज अपने जून 2024 तिमाही के नतीजे भी अनाउंस करेगी। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) ने शुक्रवार 9 अगस्त को शेयर बाजार में कदम रखा था। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 76 रुपये था।
इश्यू प्राइस के मुकाबले 71% उछल गए थे शेयर
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) के शेयर 76 रुपये के इश्यू प्राइस पर ही बाजार में लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली और यह 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 91.18 रुपये पर पहुंच गए। मंगलवार को भी कंपनी के शेयरों में 20 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा और कंपनी के शेयर 130 रुपये पर पहुंच गए। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल है। ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 75.99 रुपये है।
पावर शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की मची लूट, ₹148 पर पहुंचा भाव, LIC के पास
15 अगस्त को पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अनवील करेगी कंपनी
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) गुरुवार 15 अगस्त को अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल अनवील करेगी। कंपनी अपनी फ्लैगशिप इवेंट 'संकल्प 2024' में अपनी मोटरसाइकिल शोकेस करेगी। ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और यह 6 अगस्त तक खुला रहा। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का आईपीओ टोटल 4.45 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 4.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, एंप्लॉयीज का कोटा 12.38 गुना सब्सक्राइब हुआ। आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की कैटेगरी में 2.51 गुना दांव लगा। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 6145.56 करोड़ रुपये था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 195 शेयर थे।
स्पाइसजेट के प्रामोटर 3000 करोड़ जुटाने के लिए करने जा रहे यह काम
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।