Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़ola Electric IPO share surged more than 8 percent after mute listing

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, पहले दिन ही लगा 20% का अपर सर्किट

  • Ola Electric Listing:ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ की लिस्टिंग अच्छी नहीं हुई है। एनएसई में कंपनी की फ्लैट लिस्टिंग हुई है। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। दोपहर में कंपनी के शेयरों में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया।

ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, पहले दिन ही लगा 20% का अपर सर्किट
Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताFri, 9 Aug 2024 09:09 AM
share Share
पर्सनल लोन

Ola Electric Share: ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ की शेयर बाजारों में सुस्त शुरुआत हुई थी। लेकिन उसके बाद कंपनी ने शेयर बाजार में शानदार रिकवरी की। शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों में पहले दिन ही 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया है। अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 91.18 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। 

कमजोर हुई थी लिस्टिंग

ओला इलेक्ट्रिक की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है। एनएसई में कंपनी की 76 रुपये पर फ्लैट लिस्टिंग हुई है। वहीं, बीएसई में कंपनी के शेयर 75.99 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 76 रुपये था। कमजोर लिस्टिंग की वजह से निवेशकों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों के प्रीमियम में भारी गिरावट के बाद इस तरह की लिस्टिंग की उम्मीद लगाई जा रही थी। 

72-76 रुपये था प्राइस बैंड

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये तय किया गया था। कंपनी ने 195 शेयरों का एक लॉट बनाया था। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये का दांव लगाना पड़ा था। बता दें, कंपनी के कर्मचारियों को एक शेयर पर 7 रुपये की छूट दी गई थी।

6000 करोड़ रुपये से अधिक का था ये आईपीओ

ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ का साइज 6,145.56 करोड़ रुपये का था। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 72.37 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए हैं। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत कपंपनी ने 8.49 करोड़ शेयर जारी किए हैं। बता दें, आईपीओ 2 अगस्त 2024 को खुला था। निवेशकों के पास 7 अगस्त 2024 तक दांव लगाने का मौका था।

सब्सक्रिप्शन कैसा रहा था?

पहले दिन ओला आईपीओ को 0.38 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। दूसरे दिन आईपीओ पूरा भर गया। इस दिन ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ 1.12 गुना सब्सक्राइब किया गया था। तीसरे और आखिरी दिन ओला आईपीओ को सबसे अधिक 4.45 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ थआ। बता दें, इस दिन रिटेल कैटगरी में 4 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला था।

ओला आईपीओ को लेकर रिटेल निवेशकों में खासा उत्साह देखने को मिला था। यह वजह थी कि रिटेल कैटगरी में पहले दिन ही आईपीओ 100 प्रतिशत सब्सक्राइब हो गया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें