दिग्गज इलेक्ट्रिक कंपनी का आ रहा IPO, प्राइस बैंड ₹76, फरहान अख्तर और जोया अख्तर भी है बड़ा दांव
- Ola Electric IPO: इस साल का मोस्ट अवेटेड ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ (IPO) अगले महीने 2 अगस्त से लॉन्च हो रहा है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार 2 अगस्त को खुलेगा और मंगलवार 6 अगस्त को बंद होगा।
Ola Electric IPO: इस साल का मोस्ट अवेटेड ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ (IPO) अगले महीने 2 अगस्त से लॉन्च हो रहा है। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए शुक्रवार 2 अगस्त को खुलेगा और मंगलवार 6 अगस्त को बंद होगा। ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का आईपीओ 72 से 76 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर अभी से 15.50 रुपये यानी 21% प्रीमियम पर उपलब्ध है।
क्या है डिटेल
कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (आरएचपी) के अनुसार अग्रवाल के शेयरों के अधिग्रहण की लागत जीरो थी और वह अपनी हिस्सेदारी से 3,79,15,211 इक्विटी शेयर बेच रहे हैं। ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यकारी द्वारा हिस्सेदारी की बिक्री 76 रुपये की अपर प्राइस बैंड पर 288.15 करोड़ रुपये होगी। बता दें कि आईपीओ के तहत 5,500 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रमोटर्स तथा निवेशकों द्वारा 8.49 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लाई जाएगी। ओएफएस के तहत ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल लगभग 3.8 करोड़ शेयर बेचेंगे।
ओएफएस में शेयर बेचने वाले अन्य प्रमुख नामों में मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट्स और अल्फा वेव वेंचर शामिल हैं, जो क्रमशः 37,27,534 इक्विटी शेयर और 37,82,883 इक्विटी शेयर बेचेंगे और अपने औसत से 9.25 गुना और 1.21 गुना का लाभ कमाएंगे। अधिग्रहण की लागत क्रमशः 8.22 रुपये और 62.38 रुपये है। ओएफएस में भाग लेने वाले अन्य शेयरधारकों में, अल्पाइन अपॉर्चुनिटी फंड और टेकने प्राइवेट वेंचर्स XV इश्यू में घाटा दर्ज कर रहे हैं, क्योंकि उनकी अधिग्रहण की औसत लागत क्रमशः 111.51 रुपये और 113.12 रुपये प्रति शेयर है। दोनों निवेशक कुल मिलाकर 12.20 करोड़ रुपये के 16.05 लाख शेयर बेच रहे हैं। मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया के पास कुल मिलाकर ओला इलेक्ट्रिक के 12,96,46,570 इक्विटी शेयर हैं और यह 12,59,19,036 शेयर बचेंगे।
फरहान अख्तर और जोया अख्तर का भी है दांव
बॉलीवुड भाई-बहन फरहान अख्तर और जोया अख्तर भी ओला इलेक्ट्रिक के निवेशकों में से हैं। फरहान के पास कंपनी के 3,55,683 इक्विटी शेयर हैं, जिनकी कीमत 2.70 करोड़ रुपये है। वहीं, उनकी बहन जोया के पास 1,77,841 इक्विटी शेयर हैं, जिनकी कीमत 1.35 करोड़ रुपये है। बता दें कि 76 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर ओला इलेक्ट्रिक के टॉप -10 अधिकारी लगभग 10,850 करोड़ रुपये के कैश वैल्यू पर बैठे हैं। ओला इलेक्ट्रिक के टॉप अधिकारियों में से कंपनी के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल के पास 1,36,18,75,240 इक्विटी शेयर हैं। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसकी वैल्यू 10,350 करोड़ रुपये बनती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।