Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

200 रुपये के पार पहुंचे Nykaa के शेयर, 5 बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान
Tue, 30 Jul 2024, 06:31:PM
अगला लेख

नायका के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी आई है। नायका के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 10 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 202 रुपये पर पहुंच गए। नवंबर 2023 के बाद से नायका के शेयरों में इंट्रा डे में आया यह सबसे बड़ा उछाल है। नायका के शेयर मंगलवार को कारोबार के आखिर में 200 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 182.90 रुपये पर बंद हुए थे। नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स है।

5 बोनस शेयर बांट रही है कंपनी, 1125 रुपये के दाम पर आया था IPO
नायका (Nykaa) ने साल 2022 में अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया था। कंपनी ने 5:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे थे। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 5 बोनस शेयर दिए थे। नायका का आईपीओ 28 अक्टूबर 2021 को खुला था और यह 1 नवंबर 2021 तक ओपन रहा। आईपीओ में नायका के शेयरों का दाम 1125 रुपये था। कंपनी के शेयर 10 नवंबर 2021 को बीएसई में 2001 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर 2206.70 रुपये पर बंद हुए थे। नायका का आईपीओ टोटल 81.78 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

10 लाख तक का लोन तुरंत पाएं!

आसान प्रक्रिया वाला सुरक्षित पर्सनल लोन!

खत्म होगा 8वें वेतन आयोग का इंतजार? सरकार के मंत्री ने सदन को दी नई जानकारी

एक साल में 40% चढ़े हैं नायका के शेयर
नायका के शेयरों में पिछले एक साल में 40 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 31 जुलाई 2023 को 143.90 रुपये पर थे। नायका के शेयर 30 जुलाई 2024 को 200 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 11 महीने में 53 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 22 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। नायका के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 202 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 130 रुपये है। नायका का मार्केट कैप 57,140 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

दो महीने में 203% की तेजी, 4700% बढ़ा है मुकेश अंबानी की इस कंपनी का मुनाफा

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconबिज़नेस की अगली ख़बर पढ़ें
Business Latest NewsBusiness News In HindiShare Market Live Updates

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन