Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Nucleus Software Exports to consider Share Buyback this would be third buyback

तीसरी बार शेयर वापस खरीदने की तैयारी में यह छोटी कंपनी, ऐलान से पहले रॉकेट बने शेयर

  • एक छोटी कंपनी न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स के शेयर मंगलवार को 20% के अपर सर्किट के साथ 1411.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी की बोर्ड मीटिंग 22 अगस्त को होनी है। इस बैठक में कंपनी का बोर्ड शेयर बायबैक पर विचार करेगा।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 07:06 AM
share Share
पर्सनल लोन

स्मॉलकैप कंपनी न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स के शेयरों में धुआंधार तेजी आई है। न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 20 पर्सेंट के उछाल के साथ 1411.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़े ऐलान के बाद आई है। न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स ने सोमवार को घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 22 अगस्त को बैठक होनी है, जिसमें शेयर वापस खरीदने (शेयर बायबैक) पर विचार किया जाएगा।

पहले ही दो बार शेयर बायबैक कर चुकी है कंपनी
न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स (Nucleus Software Exports) का बोर्ड अगर 22 अगस्त की बैठक में शेयर वापस खरीदने को मंजूरी देता है तो यह कंपनी का तीसरा बायबैक होगा। इससे पहले कंपनी ने साल 2017 और साल 2021 में शेयर बायबैक किए हैं। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि शेयर बायबैक या तो टेंडर ऑफर रूट या ओपन मार्केट रूट के जरिए हो सकता है। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 195.4 करोड़ रुपये रहा है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 206.8 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़े:एक साल में 4100% उछल गया यह शेयर, अब कंपनी 5 टुकड़ों में बांट रही है शेयर

2 साल में कंपनी के शेयरों में 247% का उछाल
न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स के शेयरों में पिछले 2 साल में 247 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 19 अगस्त 2022 को 406.85 रुपये पर थे। न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स के शेयर 20 अगस्त 2024 को 1411.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 39 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1830 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 966 रुपये है।

ये भी पढ़े:2900% से ज्यादा चढ़ गया अनिल अंबानी का यह शेयर, कंपनी ने बांटे हैं 3 बोनस शेयर

कंपनी का कारोबार
न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर अपने पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाइयों के जरिए भारत, सिंगापुर, अमेरिका, जापान, नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में ऑपरेट करती है। बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर में कॉरपोरेट क्लाइंट्स को कंपनी सॉफ्टवेयर प्रॉडक्ट डिवेलपमेंट, मार्केटिंग और सपोर्ट सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें