NTPC green energy share up 6 percent as commercial operation begins at solar pv project detail here दिग्गज एनर्जी शेयर ने भरी उड़ान, कंपनी को लेकर आई है यह अच्छी खबर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NTPC green energy share up 6 percent as commercial operation begins at solar pv project detail here

दिग्गज एनर्जी शेयर ने भरी उड़ान, कंपनी को लेकर आई है यह अच्छी खबर

  • एनटीपीसी की सब्सिडयरी इकाई एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) ने सादला में गुजरात सौर पीवी परियोजना की 200 मेगावाट क्षमता में से 37.50 मेगावाट की कॉमर्शियल आपूर्ति शुरू कर दी है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 06:22 PM
share Share
Follow Us on
दिग्गज एनर्जी शेयर ने भरी उड़ान, कंपनी को लेकर आई है यह अच्छी खबर

NTPC green energy share: एनर्जी सेक्टर से जुड़ी कंपनी- एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयरों की शुक्रवार को भारी डिमांड थी। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई इंडेक्स पर एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के शेयर 5.79 प्रतिशत बढ़कर 133.35 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में इस कंपनी के शेयर 3.17% बढ़कर 130.05 रुपये पर बंद हुए। शेयर में तेजी कंपनी से जुड़ी एक खबर की बदौलत आई है।

क्या है खबर

पावर सेक्टर की प्रमुख कंपनी एनटीपीसी की सब्सिडयरी इकाई एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनटीपीसी आरईएल) ने सादला में गुजरात सौर पीवी परियोजना की 200 मेगावाट क्षमता में से 37.50 मेगावाट की कॉमर्शियल आपूर्ति शुरू कर दी है। एनटीपीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित और कॉमर्शियल कैपिसिटी अब 76,598.18 मेगावाट हो गई है। बता दें कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, एनटीपीसी लिमिटेड की सब्सिडयरी कंपनी एनटीपीसी आरईएल की अनुषंगी है। एनटीपीसी की 2032 तक 50 प्रतिशत गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली उत्पादन क्षमता हासिल करने की योजना है। साथ ही उसका 2032 तक 60 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य है।

नवंबर में हुई थी लिस्टिंग

बता दें कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का शेयर अपने इश्यू प्राइस 108 रुपये से तीन प्रतिशत की बढ़त के साथ शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ था। बीएसई पर शेयर 3.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 111.60 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 12.40 प्रतिशत चढ़कर 121.40 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर इसने 3.24 प्रतिशत चढ़कर 111.50 रुपये पर शुरुआत की। इस बीच, बीएसई पर एनटीपीसी का शेयर करीब दो प्रतिशत की बढ़त के साथ 368.80 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के 10,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 102-108 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था।

कंपनी के बारे में

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी भारत की लीडिंग नॉन-हाइड्रो अक्षय ऊर्जा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी 'महारत्न' एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। 30 सितंबर, 2024 तक, कंपनी की परिचालन क्षमता 3,320 मेगावाट थी, जिसमें छह राज्यों में फैली 3,220 मेगावाट की सौर परियोजनाएं और 100 मेगावाट की पवन परियोजनाएं शामिल थीं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।