Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़nse and bse listed firm hbl engineering made promoters richer in 5 years wealth creation detail is here
₹16 वाले शेयर ने दिया 5000% का तूफानी रिटर्न, 5 साल में प्रमोटर की चांदी

₹16 वाले शेयर ने दिया 5000% का तूफानी रिटर्न, 5 साल में प्रमोटर की चांदी

संक्षेप: बता दें कि कंपनी के बोर्ड ने 9 अगस्त को हुई बैठक में जगदीश प्रसाद अलुरु को चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में पुनः नियुक्त करने का निर्णय भी लिया। उनका कार्यकाल 1 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर पांच साल तक रहेगा।

Thu, 2 Oct 2025 05:16 PMDeepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

HBL Engineering share price: बाजार में कई ऐसे शेयर हैं जिसने कोरोना के दौर से अब तक निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दे दिया है। इनमें से एक शेयर- एचबीएल इंजीनियरिंग लिमिटेड है। इस कंपनी के शेयर की कीमत 5 साल की अवधि में कई गुना बढ़ चुकी है। 2 अक्टूबर 2020 से 2 अक्टूबर 2025 तक, पांच साल की अवधि में एचबीएल इंजीनियरिंग के शेयर की कीमत बीएसई पर मात्र 16 रुपये से बढ़कर 830 रुपये हो गई है, जो करीब 5 हजार प्रतिशत का रिटर्न है। इस तूफानी रिटर्न का फायदा जगदीश प्रसाद अलुरु परिवार को हुआ है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, जगदीश प्रसाद अलुरु की संपत्ति 1,374 प्रतिशत बढ़कर 14,740 करोड़ रुपये हो गई है। जगदीश प्रसाद के पास 26,92,827 शेयर (0.97 प्रतिशत हिस्सेदारी), उमा देवी अलुरु के पास 9,50,397 शेयर (0.34 प्रतिशत हिस्सेदारी) और कविता प्रसाद अलुरु के पास 97,88,386 शेयर (3.53 प्रतिशत हिस्सेदारी) हैं।

नवंबर 2024 में बदला कंपनी का नाम

13 नवंबर, 2024 को कंपनी का नाम बदलकर एचबीएल पावर सिस्टम्स लिमिटेड से बदलकर एचबीएल इंजीनियरिंग लिमिटेड कर दिया गया। यह विभिन्न प्रकार की बैटरियों (लेड एसिड, नाइ-कैड, सिल्वर जिंक और लिथियम) की आपूर्ति करती है और संबंधित इंजीनियरिंग सेवाओं के साथ-साथ रेलवे और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स भी प्रदान करती है। एचबीएल का कहना है कि उसके ग्राहकों में सिस्टम इंटीग्रेटर, ईपीसी फर्म और वैश्विक स्तर पर रेलवे, विमानन और रक्षा क्षेत्रों के ग्राहक शामिल हैं।

कैसे रहे जून तिमाही के नतीजे

कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में 79% की साल-दर-साल बढ़त दर्ज की। जून तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹143.27 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह ₹80.09 करोड़ था। वहीं कंपनी की आय भी मजबूत रही। ऑपरेशंस से राजस्व 15.7% की बढ़त के साथ ₹601.77 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹520.11 करोड़ था। जून तिमाही में कुल खर्च ₹427.79 करोड़ रहा, जो मार्च 2025 की पिछली तिमाही के ₹493.66 करोड़ के मुकाबले 13.3% कम था।

शेयर का परफॉर्मेंस

बाजार में बुधवार को एचबीएल (HBL) के शेयर ने मजबूती दिखाई और 2.42 फीसदी की बढ़त के साथ 833.15 रुपये पर बंद हुआ। यह स्तर कंपनी के निवेशकों के लिए खास इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि यह अपने 52 हफ्तों के निचले स्तर 404.30 रुपये से करीब 106 फीसदी ऊपर है।

Deepak Kumar

लेखक के बारे में

Deepak Kumar
दीपक कुमार, हिन्दुस्तान डिजिटल में बिजनेस की खबरें लिखते हैं। वह स्टॉक मार्केट, यूटिलिटी समेत बिजनेस सेक्शन से जुड़ी हर खबरों की ना सिर्फ समझ रखते हैं, बल्कि आम बोलचाल की भाषा में पाठकों तक पहुंचाने का काम करते हैं। दीपक की बिजनेस सेक्शन के अलावा एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरों पर भी जबरदस्त पकड़ है। उन्हें बेहतरीन काम की सराहना मिलती रही है और सम्मानित भी किया जा चुका है। मूल रूप से सीवान (बिहार) के रहने वाले दीपक के पास करीब 11 साल का अनुभव है। करियर की बात करें तो अमर उजाला से शुरू हुआ सफर दैनिक भास्कर,आजतक, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप होते हुए हिन्दुस्तान डिजिटल तक पहुंच चुका है। फिलहाल, वह हिन्दुस्तान डिजिटल में बतौर असिस्टेंट न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए हिमाचल यूनिवर्सिटी चले गए। दीपक सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहते हैं। उन्हें नई-नई तकनीक से रूबरू होना अच्छा लगता है। खाली वक्त में फिल्में देखना या क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।