45 नए शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स में जोड़े गए, लिस्ट में यस बैंक, पेटीएम और जोमैटो भी
- फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग कॉन्ट्रैक्ट के तहत 45 नए शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत जोड़े गए। इस नई लिस्ट में अडानी ग्रुप की भी कई कंपनियां शामिल की गई हैं। पेटीएम और जोमैटो को जोड़ा गया है। बता दें, 29 नवंबर से ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे।
Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 03:50 AM
Share
पर्सनल लोनFutures and Options Contracts: फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग सेगमेंट में दांव लगाने वालों के लिए गुड न्यूज है। 45 नए शेयर इस सेगमेंट में जोड़े गए हैं। इसमें पेटीएम, जोमैटो जैसी कंपनियां भी शामिल हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 13 नवंबर यानी कल शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया था कि 29 नवंबर से 45 नए शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स के तहत ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे। एनएसई की तरफ से इसको लेकर सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है।
45 नए शेयर कौन-कौन से हैं?
1- अडानी एनर्जी सॉल्यूशन्स लिमिटेड
2- अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
3- एंजल वन लिमिटेड
4- एपीएल अपोलो ट्यूब्स लिमिटेड
5- अडानी टोटल गैस लिमिटेड
6- बैंक ऑफ इंडिया
7- बीएसई लिमिटेड
8- कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड
9- सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड
10- सीईएससी लिमिटेड
11- सीजी पावर एंड इंडस्ट्रीयर सॉल्यूशन्स लिमिटेड
12- सायंट लिमिटेड
13- डेल्हीवरी लिमिटेड
14- एवन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड
15- एचएफसीएल लिमिटेड
16- हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
17- इंडियन बैंक
18- आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड
19- इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड
20- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
21- जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड
22- जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड
23- कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड
24- केईआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड
25- केपीआई टेक्नोलॉजीज लिमिटेड
26- लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
27- मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड
28- मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट लिमिटेड
29- एनसीसी लिमिटेड
30- एनएचपीसी लिमिटेड
31- एफएसएन ई-कॉमप्स वेंचर्स लिमिटेड (नायका)
32- ऑयल इंडिया लिमिटेड
33- पेटीएम
34 - पीबी फिनटेक लिमिटेड
35- पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड
36- प्रेसिटेज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड
37- एसजेवीएन लिमिटेड
38- सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड
39- सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड
40- टाटा एलेक्सी लिमिटेड
41- ट्यूब इनवेस्टमेंट ऑफ इंडिया लिमिटेड
42- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
43- वरुण बेवरेज लिमिटेड
44- यस बैंक लिमिटेड
45- जोमैटो लिमिटेड
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।