Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़non fasttag users can pay less money on NHAI Toll govt change double charge fee Rule
FastTag के बिना सफर करने वाले लोगों को नहीं देना होगा दोगुना पैसा, सरकार ने बदला नियम, अपनाना होगा नया तरीका

FastTag के बिना सफर करने वाले लोगों को नहीं देना होगा दोगुना पैसा, सरकार ने बदला नियम, अपनाना होगा नया तरीका

संक्षेप: FastTag New Rules 2025: नेशनल हाईवे (National Highways) पर टोल प्लाजा में वैलिड और चालू फास्टैग के बिना प्रवेश करने वाले वाहनों से सामान्य टोल राशि के मुकाबले 1.25 गुना शुल्क लिया जाएगा, लेकिन इसके लिए उन्हें कैश की जगह यूपीआई (UPI) के माध्यम से भुगतान करने का विकल्प चुनना होगा।

Sun, 5 Oct 2025 09:57 AMTarun Pratap Singh भाषा
share Share
Follow Us on

FastTag New Rules 2025: बिना फास्टटैग के टोल क्रॉस करने वाले लोगों को अब दोगुना फीस देने की जरूरत नहीं है। नेशनल हाईवे (National Highways) पर टोल प्लाजा में वैलिड और चालू फास्टैग के बिना प्रवेश करने वाले वाहनों से सामान्य टोल राशि के मुकाबले 1.25 गुना शुल्क लिया जाएगा, लेकिन इसके लिए उन्हें कैश की जगह यूपीआई (UPI) के माध्यम से भुगतान करने का विकल्प चुनना होगा। सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी और कहा कि नकद लेनदेन को कम करने के लिए ऐसा किया गया है। बता दें, यह नया नियम 15 नवंबर से लागू होगा। इस समय वैलिड फास्टैग के बिना यात्रा करने वालों को नकद भुगतान पर दोगुना टोल शुल्क देना पड़ता है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें:LG ना लूट ले जाए आईपीओ की महफिल, GMP अभी से दिखा रहा ₹228 का फायदा

क्या कुछ कहा है मंत्रालय ने?

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने और गैर-फास्टैग उपयोगकर्ताओं के लिए नकद लेनदेन को समाप्त करने के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण और संग्रह) नियम, 2008 में संशोधन किया है। मंत्रालय ने कहा, “नए नियम के तहत वैध और चालू फास्टैग के बिना शुल्क प्लाजा में प्रवेश करने वाले वाहनों से नकद भुगतान करने पर टोल राशि का दोगुना शुल्क लिया जाएगा।” इसमें आगे कहा गया, “ऐसे उपयोगकर्ता जो यूपीआई के माध्यम से शुल्क का भुगतान करते हैं, उनसे लागू उपयोगकर्ता शुल्क का केवल 1.25 गुना शुल्क लिया जाएगा।”

ये भी पढ़ें:शाहरुख से ज्यादा अमीर हैं PhysicsWallah के अलख, नेट वर्थ में 223% का इजाफा

3000 रुपये सालाना फीस

इससे पहले इसी साल 15 अगस्त को सड़क परिवहन मंत्रालय ने नेशनल हाईवे पर 3000 रुपये वार्षिक टोल पास की घोषणा की थी। यह टोल पास 1 साल या फिर 200 ट्रिप (जो भी पहले हो) मान्य होगा। यानी औसतन 15 रुपये प्रति ट्रिप लोगों को पड़ रहा है। नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए यह बड़ी राहत बना है।

(लाइव हिन्दुस्तान के इनपुट के साथ)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।