Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NMDC share may again 52 week high buy navratna psu stock says nuvama detail here

सरकार की नवरत्न कंपनी के शेयर ने लगाई दौड़, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, होगा मुनाफा

  • NMDC stock price: ट्रेडिंग के दौरान नवरत्न कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड के शेयर 2.50% चढ़कर 220 रुपये के स्तर को पार कर गए। इस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश भी नजर आ रहे हैं।

सरकार की नवरत्न कंपनी के शेयर ने लगाई दौड़, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, होगा मुनाफा
Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 02:21 PM
share Share
पर्सनल लोन

NMDC stock price: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को सरकारी कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड के शेयरों में तूफानी तेजी थी। ट्रेडिंग के दौरान नवरत्न कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड के शेयर 2.50% चढ़कर 220 रुपये के स्तर को पार कर गए। इस शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश भी नजर आ रहे हैं।

क्या है ब्रोकरेज का टारगेट प्राइस

घरेलू ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक नोट में कहा कि नवरत्न एनएमडीसी लिमिटेड के शेयर 286 रुपये तक जा सकते हैं। ब्रोकरेज ने अगले 12 महीने के लिए यह टारगेट दिया है। इसके साथ ही बाय रेटिंग भी दी है। इसका मतलब है कि शेयर खरीदने की सलाह दी गई है। बता दें कि बीएसई इंडेक्स पर शेयर का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 286.35 रुपये है।

ब्रोकरेज ने क्या कहा

ब्रोकरेज के मुताबिक श्रमिक हड़तालों, भारी मानसून और कुछ लॉजिस्टिक बाधाओं के कारण अप्रैल से अगस्त तक कम मात्रा के साथ-साथ लौह अयस्क की गिरती कीमतों के बीच पीएसयू स्टॉक दबाव में रहा है। नुवामा ने कहा कि वैश्विक लौह अयस्क की कीमतें 90 डॉलर प्रति टन से नीचे आ गई हैं और वित्त वर्ष 2025 और 26 में उनके औसतन 105-110 डॉलर प्रति टन तक पहुंचने की उम्मीद है। नुवामा को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 की दूसरी छमाही में लॉजिस्टिक्स संबंधी बाधाएं कम हो जाएंगी और इस तरह बाकी महीनों में वॉल्यूम ग्रोथ 13 फीसदी बढ़कर 47 मिलियन टन (साल दर साल 6 फीसदी अधिक) तक पहुंच जाएगी।

कंपनी के निवेश का प्लान

एनएमडीसी लिमिटेड वित्त वर्ष 2025 में स्लरी पाइपलाइन और नये प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापन के लिए 2200 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। कंपनी ने बताया कि यह निवेश उत्पादन क्षमता को वर्ष 2030 तक 10 करोड़ टन तक बढ़ाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए है। यह विस्तार एनएमडीसी के बुनियादी ढांचे और संचालन को काफी बेहतर बनाएगा, जिससे इसकी वैश्विक स्थिति मजबूत होगी और भारत के औद्योगिक विकास की दिशा में योगदान मिलेगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें