Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NIIT Share rallied 61 Percent in 2 week Nawab of Dalal Street Damani buys 8 lakh share

दो हफ्ते में 61% चढ़ गया यह शेयर, दलाल स्ट्रीट के ‘नवाब’ दमानी ने खरीदे हैं 800000 शेयर

  • एनआईआईटी लिमिटेड के शेयर बुधवार को 10% की तेजी के साथ 190.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 हफ्ते में कंपनी के शेयरों में 61% का उछाल आया है। दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने पिछले दिनों कंपनी के 8 लाख शेयर खरीदे हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 08:24 AM
share Share
पर्सनल लोन

एनआईआईटी लिमिटेड (NIIT) के शेयरों में धुआंधार तेजी है। एनआईआईटी के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 190.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। पिछले 2 हफ्ते में कंपनी के शेयर 61 पर्सेंट चढ़ गए हैं। एनआईआईटी के शेयर 21 अगस्त 2024 को 118.45 रुपये पर थे, जो कि 4 सितंबर को 190 रुपये के पार पहुंच गए हैं। दलाल स्ट्रीट के नवाब कहे जाने वाले रमेश दमानी ने कंपनी पर बड़ा दांव लगाया है।

दमानी ने खरीदे हैं कंपनी के 800000 शेयर
दिग्गज निवेशक रमेश दमानी ने एनआईआईटी लिमिटेड के 800000 शेयर खरीदे हैं। दमानी ने पिछले दिनों यह शेयर 127.5 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर खरीदे हैं। जून 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, दमानी की या तो कंपनी में पहले कोई हिस्सेदारी नहीं थी या फिर उनकी हिस्सेदारी 1 पर्सेंट से कम रही होगी, क्योंकि उनका नाम शेयरहोल्डर्स की लिस्ट में नहीं था। बुधवार 4 सितंबर को कंपनी के करीब 6.58 मिलियन शेयरों का ट्रांजैक्शन हुआ है, जो कि एनआईआईटी की टोटल इक्विटी का 4.9 पर्सेंट है। हालांकि, इस ट्रांजैक्शन के बायर्स और सेलर्स का पता नहीं लग सका है।

ये भी पढ़े:मिनीरत्न कंपनी के शेयरों में तूफान, कंपनी ने बनाई है पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

प्रमोटर्स ने भी खरीदे हैं कंपनी के शेयर
एनआईआईटी लिमिटेड (NIIT) के प्रमोटर्स थडानी फैमिली ट्रस्ट (अपने ट्रस्टी विजय कुमार थडानी के जरिए) और पवार फैमिली ट्रस्ट (अपने ट्रस्टी राजेंद्र सिंह पवार के जरिए) ने 22 अगस्त को ओपन मार्केट के जरिए कंपनी के 3.54 मिलियन शेयर खरीदे थे। खरीदे गए शेयर कंपनी की टोटल इक्विटी का 2.62 पर्सेंट है। कंपनी के प्रमोटर्स ने 118 रुपये प्रति शेयर के दाम पर यह शेयर खरीदे हैं। इस डील के बाद NIIT में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़कर 37.26 पर्सेंट पहुंच गई है, जो कि पहले 34.65 पर्सेंट थी। हॉर्नबिल ऑर्चिड इंडिया फंड ने ब्लॉक डील्स के जरिए कंपनी में अपनी पूरी 2.62 पर्सेंट हिस्सेदारी बेच दी है।

ये भी पढ़े:रॉकेट बना यह छोटकू शेयर, कंपनी ने बांटे हैं 2 बार बोनस शेयर, 5 दिन में 43% तेजी

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें