Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NCC Limited Share Price jumped nearly 5 percent after getting 2090 crore rupee work in bihar

बिहार के जमुई में मिला इस कंपनी को 2090.05 करोड़ का काम, 5% उछला शेयर, लॉन्ग रन में दिया है मोटा रिटर्न

NCC Limited Share Price: इंफ्रा सेक्टर की कंपनी एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को तेज उछाल दर्ज की गई है। बीएसई में आज सुबह एनसीसी लिमिटेड के शेयर 4.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 222.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 16 Sep 2025 01:20 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के जमुई में मिला इस कंपनी को 2090.05 करोड़ का काम, 5% उछला शेयर, लॉन्ग रन में दिया है मोटा रिटर्न

NCC Limited Share Price: इंफ्रा सेक्टर की कंपनी एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को तेज उछाल दर्ज की गई है। बीएसई में आज सुबह एनसीसी लिमिटेड के शेयर 4.9 प्रतिशत की तेजी के साथ 222.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। बता दें, कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे की वजह 2090.50 करोड़ रुपये का मिला नया ऑर्डर है। यह वर्क प्रोजेक्ट कंपनी को बिहार से मिला है।

क्या है वर्क ऑर्डर से जुड़ा डीटेल्स

एनसीसी ने 15 सितंबर को एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि उन्हें 2090.50 करोड़ रुपये का काम बिहार के जमुई में मिला है। कंपनी को बरनार जलाशय योजना के कंस्ट्रक्शन का मिला है। इस काम के लिए 30 महीने की समय-सीमा निर्धारित की गई है। कंपनी को 30 महीने तक किसी भी कमी को ठीक करने की भी जिम्मेदारी मिली है।

ये भी पढ़ें:शेयर बाजार में इस कंपनी ने किया धमाकेदार डेब्यू, 22.90% पर लिस्ट हुआ IPO

शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?

बीते एक साल के दौरान एनसीसी लिमिटेड के शेयरों में संघर्ष देखने को मिला है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। एनसीसी लिमिटेड का 52 वीक हाई 326.55 रुपये और 52 वीक लो लेवल 169.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 13,567.76 करोड़ रुपये का है।

हालांकि, पिछले 3 साल में एनसीसी लिमिटेड ने पोजीशनल निवेशकों को 205 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जबकि सेंसेक्स इंडेक्स इसी दौरान 39 प्रतिशत चढ़ा था। बता दें, 5 साल में एनसीसी लिमिटेड के शेयरों का भाव 543 प्रतिशत चढ़ा था।

ये भी पढ़ें:बीयर बेचने वाली कंपनी पर मेहरबान एक्सपर्ट, 14% की तेजी उम्मीद, आज चढ़ा शेयर

पिछले महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी कंपनी

एनसीसी लिमिटेड के शेयर बीते महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड किए थे। तब कंपनी ने एक शेयर पर 2.20 रुपये का डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2024 में एनसीसी लिमिटेड ने निवेशकों को 2.20 रुपये का डिविडेंड दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Tarun Pratap Singh

लेखक के बारे में

Tarun Pratap Singh
घर वाले इंजीनियर बनाना चाहते थे, लेकिन सामाजिक विषयों में रुचि पत्रकारिता की ओर खींच लाई। लाइव हिंदुस्तान के लिए खबरें लिखने के साथ समय-समय पर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते रहते हैं। बिजनेस, राजनीति, क्रिकेट, धर्म और साहित्य में गहरी रुचि है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय से एम.ए. और भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली से पत्रकारिता का कोर्स किया है। तरुण, लाइव हिन्दुस्तान में बतौर सीनियर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।