Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NBCC india let gets 65 crore rupees work from bank of baroda

सरकारी कंपनी को मिला 65 करोड़ रुपये का नया काम, शेयरों का भाव 100 रुपये से भी कम

एनबीसी इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को दी जानकारी में बताया है कि उसकी सब्सडियरी कंपनी हिंदुस्तान स्टील कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को 65 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी के शेयरों का भाव 100 रुपये से कम है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 09:34 PM
share Share

NBCC (India) Ltd Share Price: एनबीसी इंडिया लिमिटेड ने सोमवार को दी जानकारी में बताया है कि उसकी सब्सडियरी कंपनी हिंदुस्तान स्टील कंस्ट्रक्शन लिमिटेड को 65 करोड़ रुपये का काम मिला है। कंपनी को यह काम बैंक ऑफ बड़ौदा से मिला है। कंपनी ने इस वर्क ऑर्डर की जानकारी 4 नवंबर 2024 को दिया है। बता दें, बीएसई में एनबीसीसी लिमिटेड के शेयर करीब 2.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 97.68 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है।

इससे पहले शुक्रवार को पीएसयू कंपनी को कई ऑर्डर मिले थे। जिनकी कीमत 235.46 करोड़ रुपये है। इसमें एक ऑर्डर 186.46 करोड़ रुपये का है। यह ऑर्डर पावर ग्रिप कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से मिला है। एनबीसीसी को ग्रुरुग्राम स्थिति ऑफिस को रेनोवेट करना है।

ये भी पढ़ें:रेलवे स्टॉक को Q2 में हुआ 1613 करोड़ रुपये का प्रॉफिट, डिविडेंड का भी ऐलान

बनारस में मिला है काम

एनबीसीसी लिमिटेड को 44 करोड़ रुपये का काम बनारस स्थिति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से मिला है। एनबीसीसी को यहां मल्टीपर्पज हॉल और इनोवेशन सेंटर बनाना है। इसके अलावा सम्पूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में रेनोवेशन के लिए कंपनी को 5 करोड़ रुपये का काम मिला है।

पिछले महीने एक बोनस ट्रे़ड की थी कंपनी?

7 अक्टूबर 2024 को एनबीसीसी लिमिटेड के शेयर एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। कंपनी ने योग्य निवेशकों को 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया था।

ये भी पढ़ें:सरकारी रेलवे स्टॉक ने तिमाही नतीजों के साथ किया डिविडेंड का ऐलान

इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 80 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 1 साल में कंपनी के शेयरों का भाव 118 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं, 2 साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 332 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें, एनबीसीसी लिमिटेड का 52 वीक हाई 139 रुपये है। और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 42.55 रुपये है।

सरकार की कंपनी में हिस्सेदारी 61.80 प्रतिशत हिस्सा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें