Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Nazara Technologies share cracked over 25 Percent in 5 days Rekha Jhunjhunwala sold its stake
बुरे हाल में यह शेयर, 5 दिन में 25% से ज्यादा टूटा, रेखा झुनझुनवाला बेच चुकी हैं पूरा हिस्सा

बुरे हाल में यह शेयर, 5 दिन में 25% से ज्यादा टूटा, रेखा झुनझुनवाला बेच चुकी हैं पूरा हिस्सा

संक्षेप: नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर 5 दिन में 25% से ज्यादा लुढ़क गए हैं। रेखा झुनझुनवाला ने नजारा टेक्नोलॉजीज में पूरा हिस्सा बेच दिया है। मार्च 2025 में झुनझुनवाला की नजारा में 7.06% हिस्सेदारी थी। झुनझुनवाला के पास कंपनी के 61.8 लाख शेयर थे।

Mon, 25 Aug 2025 10:45 AMVishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर बुरे हाल में हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 10 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 1037.15 रुपये पर पहुंच गए हैं। सरकार ने बिल लाकर ऑनलाइन मनी गेम्स को बैन कर दिया है। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले 5 दिन में 25 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। नजारा टेक्नोलॉजीज का पोकरबाजी (Pokerbaazi) पर दांव था। झुनझुनवाला फैमिली ने भी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज पर बड़ा दांव लगाया हुआ था। हालांकि, रेखा झुनझुनवाला इस साल जून में ही नजारा से पूरी तरह बाहर हो गईं थीं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मार्च में रेखा झुनझुनवाला के पास थे नजारा के 61.8 लाख शेयर
दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने नजारा टेक्नोलॉजीज में अपना पूरा हिस्सा बेच दिया है। मार्च 2025 में रेखा झुनझुनवाला की नजारा टेक्नोलॉजीज में 7.06 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। झुनझुनवाला के पास कंपनी के 61.8 लाख शेयर थे। रेखा झुनझुनवाला ने 13 जून 2025 को अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी। उन्होंने BSE में 13 लाख शेयर और NSE पर 14 लाख शेयर बेचे। रेखा झुनझुनवाला ने 1225 रुपये प्रति शेयर के दाम पर अपना हिस्सा बेचा, इस ट्रांजैक्शन की वैल्यू करीब 334 करोड़ रुपये थी। हालांकि, मधुसूदन केला और निखिल कामत ने कंपनी पर अपना दांव बनाए रखा है। मधुसूदन केला के पास कंपनी के 10.96 लाख शेयर (1.18% हिस्सेदारी) और कामत एसोसिएट्स के जरिए निखिल कामत के पास नजारा टेक्नोलॉजीज के 15.04 लाख शेयर हैं।

ये भी पढ़ें:Yes Bank का शेयर 5% चढ़ा, RBI के अप्रूवल का दिखा असर

5 दिन में 25% से अधिक लुढ़क गए नजारा के शेयर
नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) के शेयर पिछले 5 दिन में 25 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। ऑनलाइन गेमिंग कंपनी के शेयर 19 अगस्त 2025 को 1393.10 रुपये पर थे। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर 25 अगस्त 2025 को 1037.15 रुपये पर जा पहुंचे हैं। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1450 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 835.30 रुपये है।

ये भी पढ़ें:कमाई में 2025 के टॉप-10 अरबपति, इसमें नहीं है दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का नाम

बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान कर चुकी है कंपनी
नजारा टेक्नोलॉजीज ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट का तोहफा देने का ऐलान किया है। ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने की घोषणा की है। यानी, कंपनी हर शेयर पर 1 बोनस शेयर देगी। इसके अलावा, कंपनी अपने शेयर को दो टुकड़ों में बांटेगी। कंपनी ने 4 रुपये फेस वैल्यू वाले अपने शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में बांटने की घोषणा की है।

Vishnu Soni

लेखक के बारे में

Vishnu Soni
विष्णु सोनी लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस, गैजेट्स और ऑटो सेक्शन संभाल रहे हैं। वह शेयर बाजार, कॉरपोरेट्स, पर्सनल फाइनेंस, गैजेट्स और ऑटो की खबरें लिखते हैं। वह नवभारत टाइम्स, नेटवर्क 18 डिजिटल और इकनॉमिक टाइम्स हिंदी में काम कर चुके हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।