Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़navratna company gets order worth rs 2463 crore from Air Force defense shares jump

नवरत्न कंपनी को वायु सेना से ₹2463 करोड़ का मिला ऑर्डर, डिफेंस शेयर में उछाल

  • Defense Stock BEL: डिफेंस कंपनी ने भारतीय वायु सेना से रडार सिस्टम के लिए 2463 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने का ऐलान किया है। इस अपडेट के बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर गुरुवार को सुबह के कारोबार में उछल पड़े।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on
नवरत्न कंपनी को वायु सेना से ₹2463 करोड़ का मिला ऑर्डर, डिफेंस शेयर में उछाल

Defense Stock BEL: डिफेंस कंपनी ने भारतीय वायु सेना से रडार सिस्टम के लिए 2463 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने का ऐलान किया है। इस अपडेट के बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर गुरुवार को सुबह के कारोबार में उछल पड़े। बीईएल ने बुधवार को भारतीय वायु सेना से अश्विनी रडार के लिए 2,463 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने की घोषणा की थी।

बीईएल ऑर्डर की डिटेल

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), नवरत्न डिफेंस सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने अश्विनी रडार की आपूर्ति और सेवाओं के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ 2,463 करोड़ रुपये (टैक्स को छोड़कर) के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। बीईएल के अनुसार इन पूर्णत स्वदेशी एईएसए राडारों को डीआरडीओ और बीईएल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है और इन्होंने ऊंचाई में इलेक्ट्रॉनिक स्कैनिंग के साथ इंटीग्रेटेड आईएफएफ किया है और 4डी निगरानी करने में सक्षम हैं।

अपग्रेडेड ईसीसीएम सुविधाओं वाले ये मोबाइल रडार सभी इलाकों में तैनात किए जा सकते हैं और ऑटोमेटिक रूप से लड़ाकू विमानों से लेकर धीमी गति से चलने वाले लक्ष्यों तक के हवाई लक्ष्यों का पता लगा सकते हैं और ट्रैक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:यूरोप के प्लान से बदलेगी डिफेंस कंपनियों की किस्मत, एक्सपर्ट्स 6 शेयरों पर बुलिश

बीईएल शेयर प्राइस ट्रेंड

गुरुवार को बीएसई पर बीईएल के शेयर 282.45 रुपये पर खुले और पिछले दिनों के बंद 276.75 रुपये के मुकाबले लगभग 2% अधिक थे। इसके बाद बीईएल शेयर की कीमत ₹284.70 के इंट्राडे हाई तक बढ़ गई। पिछले एक महीने में इसमें 8 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। हालांकि, छह महीने में इसने 1.78 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। इस साल अबतक इसने 3.20 पर्सेंट का निगेटिव रिटर्न दिया है। अगर पिछले एक साल का इसका प्रदर्शन देखें तो बीईएल ने करीब 50 फीसद का बंपर रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 340.35 रुपये और लो 179.20 रुपये है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें