Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Navratna Company Bharat Electronics turned 1 lakh rupee into 38 lakh in 5 year know details
5 साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 38 लाख रुपये, नवरत्न कंपनी ने भरी निवेशकों की झोली

5 साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 38 लाख रुपये, नवरत्न कंपनी ने भरी निवेशकों की झोली

संक्षेप: नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 5 साल पहले लगाए गए 1 लाख रुपये अब 38 लाख रुपये से ज्यादा बन गए हैं। कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। पांच साल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने एक बार बोनस शेयर बांटे हैं।

Sun, 28 Sep 2025 03:53 PMVishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों ने 5 साल में ही शेयरधारकों की झोली भर दी है। नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने पांच साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 5 साल पहले लगाए गए 1 लाख रुपये अब 38 लाख रुपये से ज्यादा बन गए हैं। नवरत्न कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। पिछले पांच साल में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों को एक बार बोनस शेयर बांटे हैं। हालांकि, पिछले 10 साल में कंपनी 3 बार बोनस शेयर का तोहफा दे चुकी है।

1 लाख रुपये के ऐसे बन गए 38 लाख रुपये से ज्यादा
नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर 25 सितंबर 2020 को 31.10 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 25 सितंबर 2020 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 3,215 शेयर मिलते। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने सितंबर 2022 में 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए हैं। अगर इन बोनस शेयरों को जोड़ लें तो कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 9,645 पहुंच जाती है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर 26 सितंबर 2025 को 396.40 रुपये पर बंद हुए हैं। इस हिसाब से 9,645 शेयरों की मौजूदा वैल्यू 38.23 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:Tata Capital IPO: टाटा संस बेच रहे 23 करोड़ शेयर, 6 अक्टूबर से ओपन

10 साल में 3 बार बोनस शेयर बांट चुकी है नवरत्न कंपनी
नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड पिछले 10 साल में अपने शेयरधारकों को 3 बार बोनस शेयर बांट चुकी है। मल्टीबैगर कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने सितंबर 2015 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने सितंबर 2017 में 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 10 शेयर पर 1 बोनस शेयर बांटा। कंपनी ने पिछला बोनस शेयर सितंबर 2022 में 2:1 के अनुपात में दिया है। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर दिए हैं।

Vishnu Soni

लेखक के बारे में

Vishnu Soni
विष्णु सोनी लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस, गैजेट्स और ऑटो सेक्शन संभाल रहे हैं। वह शेयर बाजार, कॉरपोरेट्स, पर्सनल फाइनेंस, गैजेट्स और ऑटो की खबरें लिखते हैं। वह नवभारत टाइम्स, नेटवर्क 18 डिजिटल और इकनॉमिक टाइम्स हिंदी में काम कर चुके हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।