Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Navratna Company BEL turned 1 lakh rupee into 38 lakh now company bagged 712 crore rupee orders

नवरत्न कंपनी ने 1 लाख रुपये के बना दिए 38 लाख, अब 712 करोड़ रुपये के मिले नए ऑर्डर

संक्षेप: नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने 10 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 38 लाख से ज्यादा बना दिया है। डिफेंस कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने 10 साल में 3 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है।

Wed, 17 Sep 2025 12:16 PMVishnu Soni लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
नवरत्न कंपनी ने 1 लाख रुपये के बना दिए 38 लाख, अब 712 करोड़ रुपये के मिले नए ऑर्डर

नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को 3 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 416.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने उन लॉन्ग टर्म निवेशकों को मालामाल कर दिया है, जिन्होंने कंपनी के कारोबार पर भरोसा रखते हुए 10 साल पहले शेयरों पर दांव लगाया था। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने 10 साल में 1 लाख रुपये के निवेश को 38 लाख रुपये से ज्यादा बना दिया है। डिफेंस कंपनी के शेयरों ने यह कमाल बोनस शेयरों के दम पर दिखाया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने पिछले 10 साल में अपने निवेशकों को 3 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है।

1 लाख रुपये के ऐसे बना दिए 38 लाख रुपये से ज्यादा
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर 24 सितंबर 2015 को 35.45 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 24 सितंबर 2015 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे कंपनी के 2820 शेयर मिलते। नवरत्न कंपनी ने पिछले 10 साल में अपने शेयरधारकों को 3 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। हालांकि, हमने अपने कैलकुलेशन में कंपनी की तरफ से दिए गए 2 पिछले बोनस शेयरों को शामिल किया है। अगर कंपनी की तरफ से दिए गए पिछले 2 बोनस शेयरों को जोड़ लें तो कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 9306 पहुंच जाती है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर बुधवार 17 सितंबर 2025 को 416.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस हिसाब से 9306 शेयरों की मौजूदा वैल्यू 38.76 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:ITR फाइल नहीं कर पाए? घबराएं नहीं, इस तरह अब भी भर सकते हैं रिटर्न

10 साल में 3 बार बोनस शेयर का तोहफा
नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने पिछले 10 साल में अपने शेयरधारकों को 3 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी ने सितंबर 2015 में 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे। मल्टीबैगर कंपनी ने सितंबर 2017 में 1:10 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 10 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपना पिछला बोनस शेयर सितंबर 2022 में दिया है। कंपनी ने सितंबर 2022 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे हैं।

ये भी पढ़ें:58% फायदे के साथ लिस्ट हुआ IPO, लिस्टिंग के साथ ही खरीदने की लूट, 11% चढ़ा भाव

कंपनी को मिले 712 करोड़ रुपये के ऑर्डर
नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने घोषणा की है कि 1 सितंबर 2025 को पिछले डिसक्लोजर के बाद से उसे 712 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कन्फर्म किया है कि नए ऑर्डर टेक्नोलॉजी और डिफेंस से जुड़े प्रोजेक्ट्स के लिए मिले हैं।

Vishnu Soni

लेखक के बारे में

Vishnu Soni
विष्णु सोनी लाइव हिन्दुस्तान में बिजनेस, गैजेट्स और ऑटो सेक्शन संभाल रहे हैं। वह शेयर बाजार, कॉरपोरेट्स, पर्सनल फाइनेंस, गैजेट्स और ऑटो की खबरें लिखते हैं। वह नवभारत टाइम्स, नेटवर्क 18 डिजिटल और इकनॉमिक टाइम्स हिंदी में काम कर चुके हैं। और पढ़ें
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।