Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़NALCO Share jumped 5 Percent after September quarter robust result company announced dividend

बंपर मुनाफे के बाद रॉकेट बने नवरत्न कंपनी के शेयर, डिविडेंड का भी हुआ है ऐलान

  • सितंबर तिमाही में 5 गुना मुनाफा बढ़ने के बाद नालको के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 230.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी ने शेयरहोल्डर्स के लिए अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 07:53 AM
share Share
पर्सनल लोन

नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO या नालको) के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। नालको के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 230.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल जबरदस्त तिमाही नतीजों के बाद आया है। नवरत्न कंपनी नालको ने अपने निवेशकों के लिए अंतरिम डिविडेंड भी अनाउंस किया है। पिछले एक साल में नालको के शेयरों में 140 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

415% बढ़ा है नालको का तिमाही मुनाफा
नवरत्न कंपनी नालको का मुनाफा सितंबर 2024 तिमाही में 415 पर्सेंट बढ़ा है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1062 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। नालको को पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 206 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में नालको की टोटल इनकम सालाना आधार पर 32 पर्सेंट बढ़कर 4001 करोड़ रुपये रही है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की टोटल इनकम 3044 करोड़ रुपये थी।

ये भी पढ़े:Jio Financial के शेयरों को खरीद रहे हैं निवेशक, इस खबर की वजह से बढ़ा भाव

कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
नालको ने अपने शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। सरकारी कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड अनाउंस किया है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर 2024 फिक्स की है।

ये भी पढ़े:₹37 पर आ गया यह पावर शेयर, घाटे से मुनाफे में आ गई है कंपनी, शेयर में तेजी

1 साल में कंपनी के शेयरों में 140% से ज्यादा की तेजी
नवरत्न कंपनी नालको के शेयरों में पिछले एक साल में 140 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर 15 नवंबर 2023 को 93.81 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 नवंबर 2024 को 230.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। वहीं, इस साल अब तक नालको के शेयरों में 67 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 136.10 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 नवंबर 2024 को 230.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 248 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 90.10 रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें