Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mutual Fund icici prudential fund delivered huge return 1 lakh turn into 35 lakh rupees

गजब का म्यूचुअल फंड: ₹1 लाख के बना दिए ₹35 लाख, शेयरों पर बढ़ रहा भरोसा

  • Mutual Fund: एक तरफ जहां म्यूचुअल फंड्स का शेयर बाजार पर भरोसा बढ़ा है तो हाइब्रिड फंड पर रिटेल निवेशक भी फिदा हैं।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 20 May 2024 12:38 PM
पर्सनल लोन

Mutual Fund: एक तरफ जहां म्यूचुअल फंड्स का शेयर बाजार पर भरोसा बढ़ा है तो हाइब्रिड फंड पर रिटेल निवेशक भी फिदा हैं। पिछले कुछ वर्षों में हाइब्रिड क्षेत्र में ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने एक खास पहचान बनाई है। ICICI प्रूडेंशियल की अग्रेसिव हाइब्रिड फंड स्कीम कम से कम 65% इक्विटी में और शेष 20-35% डेट में निवेश करती है। ICICI प्रूडेंशियल इक्विटी एंड डेट फंड ने 3 साल की अवधि में 25.88% सीएजीआर और 5 साल की अवधि में 20.69% सीएजीआर का रिटर्न दिया है। अगर निवेश के हिसाब से देखें तो 3 नवंबर, 1999 को एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 30 अप्रैल, 2024 तक लगभग 34.4 लाख हो गया। यानी 15.54% सीएजीआर की दर से रिटर्न मिला है।

बैलेंस्ड एडवांटेज फंड

इसी तरह से 17 साल पुराना ICICI प्रूडेंशियल बैलेंस्ड एडवांटेज फंड (बीएएफ) भी लॉन्ग टर्म में बेहतर परफॉर्मर रहा है। इस श्रेणी में फंड का दबदबा है और इससे शेयरों को कम कीमत पर खरीदने और अधिक कीमत पर बेचने में मदद मिलती है। फंड ने 3 साल की अवधि में 13.49% सीएजीआर और 5 साल की अवधि में 12.83% का सीएजीआर दिया है। 30 दिसंबर, 2006 को एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश 30 अप्रैल, 2024 तक लगभग 6.5 लाख रुपये हो गया, यानी 11.40% का सीएजीआर रिटर्न मिला है।

 

₹23 के शेयर को खरीदने की मची लूट, 523% बढ़ गया कंपनी का प्रॉफिट

35% टूटेगा यह मल्टीबैगर शेयर, एक्सपर्ट बोले- बेच दो, अब गिरेगा भाव

मल्टी-एसेट फंड

ICICI प्रूडेंशियल मल्टी-एसेट फंड की बात करें तो इसने 3 साल की अवधि में 24.69% सीएजीआर और 5 साल की अवधि में 19.65% सीएजीआर की दर से रिटर्न दिया है। 31 अक्टूबर, 2002 को एक लाख का निवेश 30 अप्रैल, 2024 तक, लगभग 65.42 लाख रुपये यानी 21.45% सीएजीआर की दर से रिटर्न मिला है।

म्यूचुअल फंड का भारतीय शेयरों पर भरोसा

भारतीय शेयर बाजार पर म्यूचुअल फंड उद्योग (एमएफ) का भरोसा बढ़ता जा रहा है। इस साल म्यूचुअल फंड उद्योग ने शेयरों में मजबूत भरोसा दिखाया और लगभग 1.3 लाख करोड़ रुपये के निवेश कर डाले। बता दें कि म्यूचुअल फंड ने 2024 में सबसे अधिक खरीदारी मार्च में की और इस दौरान नेट इन्वेस्टमेंट 44,233 करोड़ रुपये रहा। उन्होंने फरवरी में 14,295 करोड़ रुपये और जनवरी में 23,010 करोड़ रुपये का निवेश किया। आंकड़ों के मुताबिक ,इक्विटी में म्यूचुअल फंड का निवेश 2024 में (16 मई तक) लगभग 1.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें