Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़mutual fund icici prudential business cycle know how to 10 lakh investment make 20 lakh rs

गजब का म्यूचुअल फंड: इस स्कीम ने दिया तगड़ा रिटर्न, ₹10 लाख के बने ₹20 लाख

  • Mutual Fund: बीते कुछ समय से स्टॉक मार्केट तूफानी रफ्तार से बढ़ रहा है। हालांकि, स्टॉक मार्केट को लेकर कुछ एक्सपर्ट के बीच एक खास तरह का डर बना हुआ है।

Varsha Pathak नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 5 May 2024 07:05 PM
पर्सनल लोन

Mutual Fund: बीते कुछ समय से स्टॉक मार्केट तूफानी रफ्तार से बढ़ रहा है। हालांकि, स्टॉक मार्केट को लेकर कुछ एक्सपर्ट के बीच एक खास तरह का डर बना हुआ है। हाल ही में स्टॉक मार्केट की तेजी पर आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ग्लोबली बदलते हालात समेत अन्य कई कारण हैं जिस वजह से निवेशक स्टॉक मार्केट में लॉन्ग टर्म के लिए दांव लगाने से बचते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अधिकतम रिटर्न चाहने वाले लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड स्कीम- बिजनेस साइकिल फंड के जरिए दांव लगाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

 

ICICI प्रूडेंशियल बिजनेस साइकिल फंड के परफॉर्मेंस का तुलनात्मक विश्लेषण यह दिखाता है कि फंड लगातार अपने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इसकी शुरुआत 18 जनवरी 2021 को हुई। इस फंड में शुरुआती दिनों में ही 10 लाख रुपये का निवेश कर लिया गया होता तो 31 मार्च 2024 तक यह रकम बढ़कर लगभग 20.8 लाख रुपये हो गई होती। यह तेजी 25.7% के सीएजीआर को दिखाता है। स्कीम के बेंचमार्क निफ्टी 100 टीआरआई में समान निवेश से 17.7 लाख की आय होती, जो 19.7% सीएजीआर रिटर्न है।

एसआईपी रिटर्न भी दमदार

फंड का एसआईपी रिटर्न भी काफी दमदार रहा है। इसकी शुरुआत से 10,000 रुपये के मासिक एसआईपी में 3.9 लाख रुपये का निवेश 31 मार्च 2024 तक 6.1 लाख रुपये का होता जो कि 28.8% का प्रभावशाली रिटर्न है। बेंचमार्क में समान निवेश से उसी अवधि के दौरान 20.2% का रिटर्न मिलता। पिछले एक साल में इस फंड ने अपने बेंचमार्क की तुलना में 40.3% रिटर्न के मुकाबले 53.7% का रिटर्न दिया है, जो 13% से भी अधिक है। तीन साल के रिटर्न का भी यही ट्रेंड रहा है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें